मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. iqbal khan became father wife sneha gave birth to daughter
Written By
Last Modified: रविवार, 13 फ़रवरी 2022 (17:07 IST)

इकबाल खान दूसरी बार बने पिता, पत्नी स्नेहा ने दिया बेटी को जन्म

इकबाल खान दूसरी बार बने पिता, पत्नी स्नेहा ने दिया बेटी को जन्म - iqbal khan became father wife sneha gave birth to daughter
टीवी एक्टर इकबाल खान के घर एक बार फिर किलकारिया गूंज गई है। एक्टर की पत्नी स्नेहा ने 11 फरवरी एक बेटी को जन्म दिया है। इससे पहले उनकी एक बेटी अमारा है। 

 
इकबाल और स्नेहा ने अपनी बेबी गर्ल का नाम इफ्जा रखा है। एक इंटरव्यू के दौरान इकबाल ने दूसरी बार पिता बनने के बारे में बात करते हुए कहा, स्नेहा ने हमारे बेबी को 'इफ्जा' कहा, इसका मतलब 'संरक्षक देवदूत' है। हम धन्य हैं। मेरी बड़ी बेटी अमारा हमेशा एक छोटी बहन चाहती थी और वह बहुत खुश है। स्नेहा और इफ्जा दोनों अच्छे हैं।
 
इकबाल खान ने साल 2007 में अपनी गर्लफ्रेंड स्नेहा छाबड़ा के साथ शादी की थी। इकबाल और उनकी पत्नी स्नेहा एक दस साल की बेटी के पेरेंट्स हैं, जिसका नाम अमारा खान है और अब वह दूसरी बार माता-पिता बनकर बेहद खुश हैं। 
 
इकबाल खान इन दिनों टीवी शो 'नीमा डेन्जोंगपा' में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, वह कई टीवी शोज, फिल्मों और वेब शोज का हिस्सा रह चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
क्या बनने जा रही अजय देवगन की 'सिंघम 3'? एक्टर ने दिया हिंट