शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. mahira sharma mother reacts on viral wedding card with paras chhabra
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (14:42 IST)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पारस और माहिरा की शादी के कार्ड पर एक्ट्रेस की मां ने कही यह बात

Social Media
बिग बॉस 13 शो के कंटेस्टेंट रह चुके पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते है। हाल ही में उनका वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। पारस और माहिरा के फैंस उन्हें शादी की शुभकामनाओं के संदेश भेज रहे थे। हालांकि उस पर अभी तक पारस और माहिरा का कोई रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन माहिरा की मां ने बेटी के वेडिंग कार्ड पर रिएक्ट किया है।

 
एक इंटरव्यू में माहिरा शर्मा की मां ने कहा, 'अगर कुछ होगा तो बोलेंगे। हमारी तरफ से कुछ है ही नहीं। अगर कुछ भी अनाउंस करने के लिए होगा तो हम क्यों छुपाएंगे? शादी के बंधन छुपाने की बात थोड़ी है। कोई चोरी थोड़ी की है। जब होगी तो हम बताएंगे ही। ये तो किसी फैन ने बनाया है क्योंकि उन लोगों ने इन दोनों की जोड़ी खूब पसंद है।'
 
माहिरा की मां से जब पूछा गया कि फैंस की ऐसी हरकत से क्या आप नाराज हैं? तो उन्होंने इस पर कहा, 'नहीं, जब आप किसी को पसंद करते हो तो ऐसी क्रेजी चीजें करते हो। वो बस फैन होते हैं। उनका दुख देने का इरादा नहीं होता।'
 
बता दें कि माहिरा के साथ करीबियों के कारण पारस छाबड़ा की रीयल लाइफ गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था। हालांकि माहिरा हमेशा से ही पारस सिर्फ अपना अच्छा दोस्त ही बताती आई हैं।
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में पति के साथ नया शो 'हम, तुम और क्वारनटीन' लेकर आ रहीं भारती सिंह