सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salim khan says salman khan is away from home due to corona virus lockdown
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (11:29 IST)

सलीम खान ने बेटे सलमान खान से दूर रहने पर कही यह बात, बोले- यह समय झूठी शेखी बघारने का नहीं

सलीम खान ने बेटे सलमान खान से दूर रहने पर कही यह बात, बोले- यह समय झूठी शेखी बघारने का नहीं - salim khan says salman khan is away from home due to corona virus lockdown
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है। इस वजह से किसी के भी कही भी आने-जाने पर प्रतिबंध लगा है। सलमान खान भी इस वजह से इन दिनों अपने भतीजे निर्वाण के साथ पनवेल के अपने फार्म हाउस पर हैं तो उनके पिता सलमान खान बांद्रा के उनके घर पर है।

 
इस तरह सलीम खान और सलमान खान को एक दूसरे से मिले हुए लगभग तीन हफ्ते हो चुके है। हाल ही में सलमान से दूरी पर उनके पिता सलीम खान का रिएक्शन आया है। सलीम खान ने इंटरव्यू में सलमान से दूरी का जिक्र करते हुए सभी को कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए लॉकडाउन फॉलो करने की सलाह दी है।
 
सलीम खान ने बताया, 'सलमान और निर्वाण यहां नहीं आ सकते क्योंकि वह पनवेल में हैं। जब हो सकेगा वह आ जाएंगे। वैसे भी वह घर में ही हैं, और हम लगातार वीडियो कॉल से उनके साथ संपर्क में रहते हैं। यह झूठी शेखी बघारने का समय नहीं है।'
 
उन्होंने कहा, बीमारी फैली हुई है और इसकी कोई वैक्सीन भी नहीं है, और लोग मर रहे हैं। आपको सबसे ज्यादा प्यारी आपकी जिंदगी और आपके करीबी होते हैं। अगर किसी को कुछ होता है, तो इसका असर पूरे परिवार पड़ता है।
सलीम खान ने यह जानकारी भी दी कि जिन लोगों को मदद की जरूरत उनकी मदद भी की जा रही है, उन्होंने बताया, 'हमने अपने लिए काम करने वाले लोगों के लिए कई बंदोबस्त किए हैं, जिसमें मास्क और सैनिटाइजर शामिल हैं। बहुत से लोग हैं जिन्हें रोजमर्रा की चीजों के लिए जूझना पड़ रहा है, और हम से जो बन पड़ रहा है, हम कर रहे हैं।'
 
वहीं एक पेपर को दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने अपने होमटाउन इंदौर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'आप भी प्लीज जहां हैं वहीं रहें। अपने होमटाउन इंदौरवासियों से भी मेरा यही कहना है कि प्रशासन द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का सख्ती से पालन करें। इसी में आपकी भलाई है।' 
 
सलमान खान अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में बहन अर्पिता, उनके परिवार और कुछ बच्चे के साथ हैं। इस दौरान इनमें से कोई भी अपने घर नहीं गया है। 
 
ये भी पढ़ें
रश्मि देसाई की फैन हारी कोरोना वायरस से जंग, सोशल मीडिया पर भावुक हुईं एक्ट्रेस