रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rakul preet singh opens up on de de pyaar de sequel
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (16:40 IST)

‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल पर रकुल प्रीत सिंह का बड़ा बयान, बोलीं- इसीलिए इसकी एंडिंग...

‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल पर रकुल प्रीत सिंह का बड़ा बयान, बोलीं- इसीलिए इसकी एंडिंग... - Rakul preet singh opens up on de de pyaar de sequel
पिछले साल अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ रिलीज हुई थी। फिल्म में अजय देवगन ने ऐसे शख्स का किरदार निभाया था जिसे अपने से आधी उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है। फिल्म के सुपरहिट होने के बाद से ही इसके सीक्वल पर कयास लगाए जा रहे थे। अब इसपर फिल्म की लीड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का बयान सामने आया है।

रकुल प्रीत सिंह ने कहा, “हम ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल लाना चाहते हैं, इसीलिए हमने इसकी एंडिंग ओपन रखी थी। हालांकि, यह सीक्वल कब बनेगा और कब रिलीज होगा, इसकी जानकारी मेकर्स ही दे सकते हैं। मैं भी उनसे यह सवाल पूछती हूं कि हम लोग फिल्म का सीक्वल कब शुरू करेंगे?”
 

वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह फिल्म ‘थैंक गॉड’ में अजय देवगन के साथ एक बार फिर नजर आएंगी। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अहम भूमिका में होंगे। इसके अलावा, वे अर्जुन कपूर के साथ एक क्रॉस-बॉर्डर लव स्टोरी में भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में एक और कॉमेडी शो 'हम पांच' की टीवी पर वापसी, इस दिन से जी टीवी पर होगा प्रसारित