कोरोना वायरस पर बनने जा रही हैं फिल्में, ‘कोरोना प्यार है’ जैसे टाइटल कराए गए रजिस्टर!
कोरोना वायरस दुनियाभर में कहर बरपा रही है। जहां एक और सरकारें इसे लेकर चिंचा में हैं तो दूसरी तरफ हिन्दी फिल्म इडस्ट्री ने इस पर फिल्म बनाने की तैयारी कर ली है। कई प्रोडक्शन हाउस ने कोरोना वायरस को लेकर टाइटल रजिस्टर करवाने शुरू कर दिए हैं।
खबरों के अनुसार कोरोना को लेकर कई टाइटल रजिस्टर कराए जा रहे हैं। हालांकि जो पहला टाइटल रजिस्टर हुआ है वो काफी हैरान कर देने वाला है। क्योंकि एक तरफ जहां कोरोना के डर से हर कोई घबराया हुआ है वहीं ‘कोरोना प्यार है’ जैसा टाइटल रिजस्टर होने से समस्या के प्रति उसकी गंभीरता देखने को मिलती है।
बताया जा रहा है कि कोरोना प्यार है नाम का टाइटल एरोस इंटरनेशनल ने रजिस्टर कराया है। खबरों के अनुसार प्रोड्यूसर क्रिशिका लुल्ला ने बताया कि फ़िलहाल स्क्रिप्ट पर काम पर चल रहा है। ये एक लव स्टोरी होने जा रही है। एक बार हालात सामान्य हो जाने के बाद इस पूरे जोर शोर से काम शुरू कर दिया जाएगा।
बता दें, साल 2000 में रितिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म 'कहो ना प्यार है' रिलीज हुई थी जो कि ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अब उसी से मिलते-जुलते नाम वाली 'कोरोना प्यार है' ऑडियंस को देखने को मिलेगी।
इसके अलावा एक और प्रोडक्शन हाउस इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने भी फिल्म रजिस्टर कराई है। इसका नाम 'डेडली कोरोना' रखा गया है।