• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. is kajal aggarwal dating tennis icon leander paes
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (18:09 IST)

क्या टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं काजल अग्रवाल?

क्या टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं काजल अग्रवाल? - is kajal aggarwal dating tennis icon leander paes
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम में अजय देवगन के साथ नजर आईं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। टेनिस चैपयन लिएंडर पेस संग उनके अफेयर की खबरें बी-टाउन के गलियारों में छाई हुई हैं।


खबरों के अनुसार काजल अग्रवाल और लिएंडर पेस को कई मर्तबा एक साथ देखा गया है। इन दिनों लिएंडर पेस और काजल अग्रवाल को एक दूसरे की कंपनी बहुत अच्छी लग रही है।
रिपोर्ट की माने तो फिलहाल दोनो सिर्फ एक दूसरे को अच्छी तरह जानने की कोशिश कर रहे हैं। अगर मीडिया की चकाचौंध उनके रिश्ते पर नहीं पड़ी तो दोनों के बीच चीजें आगे बढ़ सकती हैं। अभी उन्हें पर्सनल स्पेस की जरूरत है। उनके रिश्ते को लेकर अभी कुछ भी क्लियर नहीं है।

बता दें कि लिएंडर पेस की पर्सनल लाइफ हमेशा विवादों में रही है। पूर्व लिव-इन पार्टनर रिया पिल्लई और उनके बीच चल रहे कोर्ट केस ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। रिया पिल्लई ने अपने और बेटी के गुजारे भत्ते के लिए लिएंडर पेस पर कानूनी केस फाइल किया है।
 
काजल अग्रवाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कमल हासन के साथ फिल्म इंडियन 2 में नजर आएंगी। ये फिल्म साल 1996 में आई फिल्म इंडियन का सीक्वल है। इस फिल्म को एस शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' इस दिन होगी रिलीज