• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. angrezi medium actress radhika madan receives a hand written note from amitabh bachchan for her stunning performance in film
Written By
Last Modified: रविवार, 15 मार्च 2020 (11:51 IST)

अमिताभ बच्चन ने की राधिका मदान की एक्टिंग की तारीफ, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

Amitabh Bachchan
साल 2018 में फिल्म 'पटाखा' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस राधिका मदान ने हाल में रिलीज हुई फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान खान की बेटी का किरदार निभाया। फिल्म में राधिका मदान की एक्टिंग की तारीफ हर कोई कर रहा है। राधिका मदान का उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ की।

 
अमिताभ बच्चन ने राधिका मदान के लिए हाथ से लिखा लेटर और फूल भेजे। अमिताभ ने इस लेटर में राधिका के काम और उनकी फिल्म की तारीफ की। राधिका ने अमिताभ के भेजे लेटर और फूलों की फोटो शेयर कर एक लम्बा इमोशनल पोस्ट लिखा है।
 
राधिका ने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि क्या कहना है या लिखना है.. मेरे पास शब्द नहीं और बहुत ज्यादा खुश हूं। अमिताभ बच्चन सर ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे ये लेटर मिला। मैं हमेशा से ही कल्पना करती थी कि मेरी फिल्म के रिलीज के बाद मेरी दरवाजे की घंटी बज रही और बाहर खड़ा एक व्यक्ति कह रहा है, 'अमिताभ बच्चन सर ने आपके लिए फूल और एक नोट भेजा है' और उसके बाद मैं बेहोश हो गई। 
शुक्र है कि मैं बेहोश नहीं हुई और सच में मैंने इस पा लिया था। मैं कुछ देर के लिए वह खड़ी रही और मेरे आंखों में खुशी के आंसू थे। मेरे सपने को सच करने के लिए धन्यवाद सर। इसने मुझे और भी अधिक मेहनत करने और अच्छी परफॉर्मेंस करने प्रेरित किया।

अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में लोगों के अच्छे काम पर उनकी तारीफ जरूर करते हैं। इसके पहले वे कंगना रनौट, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को बधाई दे चुके हैं और अब इस लिस्ट में राधिका मदान भी शामिल हो गई हैं। 
 
डायरेक्टर होमी अदजानिया की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान खान के साथ करीना कपूर, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म साल 2017 की सुपरहिट फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है।
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस पर बनने जा रही हैं फिल्‍में, ‘कोरोना प्यार है’ जैसे टाइटल कराए गए रजिस्टर!