मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ajay devgns next a comedy with indra kumar titled thank god
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 मार्च 2020 (17:47 IST)

अजय देवगन ने साइन की कॉमेडी फिल्म, इस एक्ट्रेस संग रोमांस करते आएंगे नजर

Ajay Devgn
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपने फैंस के लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं। दरअसल, पिछले साल अजय देवगन और इंद्र कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘टोटल धमाल’ रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इसके पूरे एक साल बाद दोनों ने फिर से हाथ मिलाया है।


खबरों के अनुसार अजय देवगन और इंद्र कुमार ने अगली कॉमेडी फिल्म का ऐलान किया है। इसका नाम ‘थैंक गॉड’ है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आने वाले हैं। 
रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में कई ऐसे लोग काम करने जा रहे हैं जो कॉमेडी में माहिर हैं। बताया जा रहा है कि इंद्र कुमार इस फिल्म पर कई सालों से काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 10 अप्रैल से शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी शूटिंग को टाल दिया गया है। वहीं अब ये फिल्म 2021 की शुरूआत में ही रिलीज हो पाएगी।
 
बता दें कि फिल्म ‘टोटल धमाल’, ‘धमाल’ फिल्म की तीसरी सीरीज थी। इस फिल्म ने करीब 150 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस किया था।