गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. corona virus outbreak nargis fakhri gets bored at home asks help from fans
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 मार्च 2020 (19:10 IST)

कोरोना वायरस के चलते घर में कैद नरगिस फाखरी, 3 दिन से नहीं बदले कपड़े, वीडियो शेयर कर मांगी मदद

कोरोना वायरस के चलते घर में कैद नरगिस फाखरी, 3 दिन से नहीं बदले कपड़े, वीडियो शेयर कर मांगी मदद - corona virus outbreak nargis fakhri gets bored at home asks help from fans
भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। इस गंभीर स्थिति के चलते कई देशों मे खुद को लॉकडाउन कर लिया है। आम आदमी हो या बॉलीवुड सेलेब्स सभी इन दिनों कोरोना वायरस से बचने के लिए घर में हैं। इस बीच अब नरगिस ने अपना एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए नरगिस ने लिखा, 'हेल्प, तीन दिनों से एक ही कपड़े पहने हुए हैं, क्योंकि बदलने का क्या फायदा है। हम अपने बहुत पैसे बचा लेंगे अगर हम इसकी फिक्र करना छोड़ दें कि हमने क्या पहना है और कितनी बार इसे पहनते हैं। आप सब क्या कर रहे हैं?'
 
नरगिस ने इससे पहले अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह घर का काम कर रही थीं। वीडियो में नरगिस फाखरी घर की साफ-सफाई से लेकर कपड़े धोती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना सुनाई दे रहा है, जिसके बोल कह रहे हैं कि वो घर में बोर हो रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए नरगिस ने अपने फैंस से पूछा है कि क्या आप लोग भी बोर हो रहे हैं?
 
नरगिस के ये वीडियो देखकर लग रहा है कि वह घर पर काफी बोर हो रही हैं। बता दें कि नगरिस ने काफी समय से फिल्मों से दूरी बनाकर रखी हैं। इस समय वे कैलिफोर्निया में हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
ये भी पढ़ें
अजय देवगन ने साइन की कॉमेडी फिल्म, इस एक्ट्रेस संग रोमांस करते आएंगे नजर