शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. first film on corona virus named corona fear is a virus is ready to release
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (12:53 IST)

कोरोना वायरस पर पहली फिल्म बनकर तैयार, यह है फिल्म का नाम

कोरोना वायरस पर पहली फिल्म बनकर तैयार, यह है फिल्म का नाम - first film on corona virus named corona fear is a virus is ready to release
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस कहर बनकर टूट पड़ा है। इस वायरस की वजह से लोगों को अपने घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है। हालात इतने खराब हैं कि फिल्मों की शूटिंग तक कैंसिल कर दी गई है। बीते दिनों खबर आई थी कि कोरोना वायरस पर फिल्म बनाने के लिए कई टाइटल रजिस्टर हो चुके हैं।

 
अब इस वायरस पर पहली फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है। इस फिल्म का नाम 'Corona: Fear is a Virus' है जिसे एक कनैडियन निर्देशक मुस्तफा केशवारी ने निर्देशित किया है। इस फिल्म की कहानी 7 लोगों पर आधारित है जो लिफ्ट में फंसे हुए हैं। शहर में फैल रहे वायरस के बीच लिफ्ट में तब अफरा-तफरी मच जाती है। 
जब उन 7 लोगों में से एक महिला खांसने लगती है और सभी को शक होने लगता है कि वह कोरोना वायरस से पीड़ित है। कोरोना वायरस पर बनी यह पहली फिल्म मानी जा रही है।

खबरों के अनुसार इस फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर केशवारी ने कहा कि जनवरी में चीन के वुहान शहर में वायरस फैलने के तुरंत बाद ही उन्हें यह आइडिया आया था। हालांकि उस समय उन्हें भी ऐसा अंदाजा नहीं था कि यह वायरस दुनियाभर में इतने बड़े पैमाने पर फैलने जा रहा है।
 
केशवारी ने बताया कि आइडिया आने के एक महीने के भीतर ही उन्होंने इस फिल्म को पूरा कर लिया था और 14 फरवरी को फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। हालांकि आलोचक यह भी मानते हैं कि ऐसी महामारी पर फिल्म बनाया जाना बिल्कुल भी गलत नहीं है लेकिन इतनी जल्दी इस फिल्म को रिलीज किया जाना ठीक नहीं है क्योंकि फिल्म में वायरस की वह भयावहता नहीं दिखाई गई होगी जिससे दुनिया इस समय गुजर रही है।
 
हालांकि फिल्म के डायरेक्टर का इस बारे में कहना है कि यह फिल्म इस दौर में लोगों का एक-दूसरे के प्रति नजरिया बदलेगी। माना जा रहा है कि अप्रैल के अंत तक इस फिल्म की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी।
 
बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कोरोना वायरस पर कई टाइटल रजिस्टर हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इरॉस इंटरनेशनल 'कोरोना प्यार है' नाम से फिल्म बना सकता है। फिल्म का टाइटल रितिक की डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' से मेल खाता है। इसके अलावा 'डैडली कोरोना' नाम का टाइटल भी रजिस्टर किया गया है।
 
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस : एक बार फिर मदद के लिए आगे आए अक्षय कुमार, बीएमसी को दिए इतने करोड़ रुपए