रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. mahira khan video on smoking cigeratte
Written By

फिर फंसी माहिरा खान, अब क्या कर दिया ऐसा?

फिर फंसी माहिरा खान, अब क्या कर दिया ऐसा? - mahira khan video on smoking cigeratte
ज़्यादा समय नहीं हुआ है जब माहिरा खान और रणबीर कपूर को न्यूयॉर्क की सड़कों पर सिगरेट फूंकते देखा गया था। एक तो दोनों विदेश में साथ में, दूसरा सिगरेट पीते हुए। इस मामले ने माहिरा के लिए विवाद का रूप ले लिया था और रणबीर के लिए रिलेशनशिप की खबरों को बढ़ाया था। अब एक बार फिर माहिरा विवाद में फंस गई हैं। 
 
खबर आई थी कि रणबीर कपूर और माहिर खान रिलेशनशिप में हैं। रणबीर अभी लंदन में माहिरा से मिलने भी पहंचे हुए हैं। वहीं माहिरा भी खबरें देने में आगे हैं। हाल ही में उनकी सिगरेट पीते हुए एक वीडियो वायरल हुई है। इससे पाकिस्तान तो नाराज़ है ही, साथ ही उनके फैंस भी इससे नाखुश नज़र आ रहे हैं। 
 
वे किसी ईवेंट में थी, जहां बैकस्टेज वे सिगरेट पी रही थीं। उनसे कई बार कहा गया कि वे इसे फेंक दे लेकिन जब तक माहिरा का नाम अनाउंस नहीं हुआ तब तक माहिरा सिगरेट पीती रहीं। उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 
 
इससे पाकिस्तानी उनसे काफी खफा है। सिगरेट पीना अब माहिरा के लिए गलत हरकत बताया जा रहा है। वो भी पब्लिकली। उनके कुछ फैंस हालांकि उनका यह कहकर सपोर्ट कर रहे हैं कि माहिरा एडल्ट हैं, वे अपनी ज़िंदगी जैसी चाहे जी सकती हैं। माहिरा एक-से-एक फिल्में दे रही हैं और बहुत नाम कमा रही हैं। लेकिन पब्लिकली सिगरेट पीने वाली उनकी गलती उन पर बहुत भारी पड़ रही है। 

 
कुछ समय पहले ही माहिरा ने भी यह बयान दिया था कि रणबीर के साथ उनकी सिगरेट पीती हुई पिक्चर्स वायरल होने पर उन्हें बुरा महसूस हो रहा था। रणबीर भी कह चुके हैं कि मैं माहिरा की इज़्ज़त करता हूं और उन्हें इन तस्वीरों से जज ना करें। माहिरा पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। बॉलीवुड में अब तक उन्होंने एक ही फिल्म की है, शाहरुख खान के साथ 'रईस'। इस एक फिल्म से ही उनकी पूरे बॉलीवुड में चर्चा होने लगी थी।