सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Housefull 4, Housefull, Fox Star India, Akshay Kumar, Sajid Nadiadwala
Written By

अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 का बड़ा धमाका... छोड़ा सबको पीछे

अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 का बड़ा धमाका... छोड़ा सबको पीछे - Housefull 4, Housefull, Fox Star India, Akshay Kumar, Sajid Nadiadwala
मल्टीस्टारर कॉमेडी फ्रैंचाईज़ी 'हाउसफुल' की चौथी फिल्म की तैयारी ज़ोर-शोर से चल रही है। साजिद खान और साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में अब तक अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, अभिषेक बच्चन, कृति सेनन, कियारा आडवाणी, परिणीति चोपड़ा, पूजा हेगड़े, बोमन ईरानी और चंकी पांडे शामिल हो चुके हैं। फिल्म की बाकी कास्ट का तो पता नहीं लेकिन अब खबर मिली है कि फिल्म रिकॉर्ड कीमत पर बेची गई है। 
 
कहा जा रहा है कि फॉक्स स्टार इंडिया ने करीब 200 करोड़ रुपए में साजिद नाडियाडवाला की फिल्म को खरीद लिया है। इसमें फिल्म के राइट्स, थिएटर डिस्ट्रिब्युशन, ओवेरसीज़ डिस्ट्रिब्युशन, सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स सभी कुछ शामिल है। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है। 
 
हाउसफुल 4 बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी कॉमेडी और पहली 3डी कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है। फिल्म में बड़े कलाकार शामिल हैं, साथ ही इसका बजट भी बहुत बड़ा है। उम्मीद है कि फॉक्स स्टार इंडिया फिल्म से बेहतरीन कमाई कर लेगी।