शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mahakumbh viral girl monalisa travelled in flight first time video goes viral
Last Modified: शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (16:46 IST)

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा ने पहली बार प्लेन में भरी उड़ान, वीडियो वायरल

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा ने पहली बार प्लेन में भरी उड़ान, वीडियो वायरल - mahakumbh viral girl monalisa travelled in flight first time video goes viral
महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की माला बेचकर वायरल हुई मोनालिसा की किस्मत चमक चुकी है। मोनालिसा अब बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार है। निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 
 
महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी सनोज मिश्रा दे रहे हैं। वहीं अब मोनालिसा ने अपनी ‍जिंदगी में पहली बार फ्लाइट में सफर भी कर लिया है। मोनालिसा प्लेन में बैठकर इंदौर से केरल एक ब्रांड इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचीं। 
 
सोशल मीडिया पर मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्लाइट की यात्रा करती नजर आ रही हैं। वीडियो में पहली बार फ्लाइट में बैठने की घबराहट मोनालिसा के चेहरे पर साफ दिख रही है। मोनालिसा के साथ निर्देशक सनोज मिश्रा भी थे। 
 
मोनालिसा को फ्लाइट में बैठाने के लिए उनके सभी घरवाले एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। विदा3 के समय मोनालिसा के परिवार के सदस्य भावुक नजर आए। 
 
बता दें कि महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा को अपनी कजरारी आंखों और प्यारी सी मुस्कान से जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। महाकुंभ में मोनालिसा इतनी फेमस हुई कि सैकड़ों लोगों की भीड़ उन्हें हमेशा घेरी रहती थीं, जिसकी वजह से वह काम नहीं कर पा रही थीं।