शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vicky Kaushal worked hard to play the role of Chhatrapati Sambhaji Maharaj in film Chhaava
Last Modified: शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (12:23 IST)

छावा में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने के लिए विक्की कौशल ने की कड़ी मेहनत, बढ़ाया था इतना वजन

छावा में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने के लिए विक्की कौशल ने की कड़ी मेहनत, बढ़ाया था इतना वजन - Vicky Kaushal worked hard to play the role of Chhatrapati Sambhaji Maharaj in film Chhaava
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में वह छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। 'छावा' के लिए विक्की ने जबरदस्त मेहनत की है। हाल ही में एक्टर ने बताया कि संभाजी महाराज का किरदार निभाने के लिए उन्होंने 25 किलो वजन बढ़ाया। 
 
विक्की कौशल ने कहा, वैसे तो मैंने बहुत सी बायोपिक में काम किया है लेकिन फिल्म छावा में जो किरदार मैंने निभाया वो संभाजी महाराज के साथ जुड़ी मेरी आस्था है। मैंने इस फिल्म में अपना 100 प्रतिशत दिया है। छत्रपति संभाजी का किरदार निभाना मेरे लिए इतना आसान नहीं था। 
 
विक्की ने कहा, मुझे सैम बहादुर के बाद सीधे छावा में काम करने आना था और मेरे लिए वजन बढ़ाना काफी ज़्यादा जरूरी था क्योंकि मैं पतला दुबला सा था और अपने किरदार को शानदार बनाने के लिए मुझे 25 किलो वजन बढ़ाना पड़ा था और अपने बाल भी लंबे किए। मैंने घुड़सवारी से तलवारबाज़ी तक सबकुछ सीखा है साथ ही अपने भाषा पर काम किया।
 
एक्टर ने कहा, लक्ष्मण सर ने मुझे फिल्म में काम करने के तीन सख्त नियम बता दिए थे और कहा था कि जब तक मैं उन नियमों को नहीं सीख जाता वो फिल्म पर काम करना शुरू नहीं करेंगे। पहला नियम था कि मुझे उतना तगड़ा लगना है कि यदि फिल्म के क्लिप्स में मुझे शेर से लड़ते हुए दिखाया जाए तो लगे कि हां मैं सच मे शेर से लड़ रहा हूं। 
 
उन्होंने कहा, दूसरा घुड़सवारी और तलवारबाज़ी आनी चाहिए। तीसरा था फिल्म में जितने भी एक्शन्स होंगे वो रॉ और रियल लगने चाहिए कोई वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा तो मुझे उसके लिए तैयार होना था। किताबें पढ़ने के बजाय, मैंने हर दिन लक्ष्मण सर के साथ बैठने का फैसला किया। वह मुझे न केवल नावेल से, बल्कि पूरे समाज, संस्कृति और इन हस्तियों के लिए जीवन कैसा रहा होगा, इसकी जानकारी देते थे। उनकी बातों से मुझे चरित्र को कहानी में गहराई से उतरने और अधिक गहराई से भूमिका से जुड़ने में मदद मिली।
 
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनीं फिल्म छावा में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका है। फिल्म में विक्की कौशल, महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं, वहीं रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं।