गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tumbbads iconic pair Dadi and Hastar enter Crazxy promo of the film released
Last Modified: गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 (17:16 IST)

तुम्बाड की आइकॉनिक जोड़ी दादी और हस्तर की क्रेजी में एंट्री, फिल्म का मजेदार प्रोमो रिलीज

तुम्बाड की आइकॉनिक जोड़ी दादी और हस्तर की क्रेजी में एंट्री, फिल्म का मजेदार प्रोमो रिलीज - Tumbbads iconic pair Dadi and Hastar enter Crazxy promo of the film released
फिल्म 'तुम्बाड़' की दोबारा रिलीज के बाद जबरदस्त सफलता हासिल करने वाले सोहम शाह अब एक और धमाकेदार फिल्म 'क्रेजी' के साथ वापसी कर रहे हैं, जो 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का टीज़र रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर छा गया और फैंस इसे देखकर रोमांचित हो उठे। 
 
खास बात ये रही कि इस टीज़र में किशोर कुमार के आइकॉनिक गाने का इस्तेमाल किया गया, जिसने न सिर्फ दर्शकों को आकर्षित किया बल्कि बॉलीवुड में एक बार फिर इस दिग्गज आवाज़ की गूंज सुनाई दी। 'क्रेजी' को लेकर बढ़ती उत्सुकता के बीच, मेकर्स अब एक और बड़ा सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sohum Shah (@shah_sohum)

फिल्म में किशोर कुमार की आइकॉनिक आवाज़ को बरकरार रखते हुए 'अभिमन्यु चक्रव्यूह में फंस गया है तू' गाने को रिलीज़ किया जाने वाला है, जिसने पहले से ही फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज़ बना दिया है। मज़े की बात ये है कि 'तुम्बाड़' की पॉपुलर जोड़ी दादी और हस्तर भी इस गाने की अनाउंसमेंट का हिस्सा बन गई है। उनके इस सरप्राइज़ एंट्री से क्रेजी को लेकर मचा हुआ हाइप और भी बड़ा हो गया है। 
 
'क्रेजी' के गाने 'अभिमन्यु चक्रव्यूह में फंस गया है तू' के अनाउंसमेंट वीडियो में एक दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिलता है। इसमें "तुम्बाड़" की पॉपुलर जोड़ी दादी और हस्तर सड़क के बीचों-बीच लिफ्ट का इंतज़ार करते हुए नजर आते हैं। दोनों अपनी अलग-अलग हरकतों से गाड़ियों को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन बार-बार नाकाम हो जाते हैं। 
 
तभी वहां से गुजरते हुए सोहम शाह, अपने किरदार अभिमन्यु सूद के रूप में, अपनी गाड़ी रोकते हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब दादी और हस्तर उनके पास मौजूद एक मिस्टीरियस बैग (जो पहले फिल्म के टीज़र और पोस्टर में दिखाया गया था) को हथिया लेते हैं। मजबूरी में अभिमन्यु को उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाना पड़ता है। इस दिलचस्प वीडियो ने फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है!
 
क्रेजी के इस अनाउंसमेंट वीडियो ने गाने के लिए एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि फिल्म का यह मोस्ट-अवेटेड ट्रैक अब जल्द ही रिलीज़ होने वाला है। खास बात यह है कि इस गाने में किशोर दा की जादुई आवाज़ सुनने को मिलेगी, जो इसे और भी स्पेशल बना रही है। ऐसे में ये गाना सिर्फ एक म्यूजिकल ट्रीट नहीं बल्कि एक अनफॉरगेटेबल एक्सपीरियंस साबित होने वाला है।
 
सोहम शाह अपने दो बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ दर्शकों को सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं। एक तरफ 'तुम्बाड 2', जो इस आइकॉनिक कहानी को आगे बढ़ाने का वादा करती है, तो दूसरी तरफ 'क्रेजी', जो सोहम शाह फिल्म्स के बैनर तले बनी एक यूनिक और एक्साइटिंग फिल्म है। 'क्रेजी' 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।