गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amid release of chhaava vicky kaushal visits mahakumbh 2025 take holy dip at triveni sangam
Last Updated : गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 (14:52 IST)

छावा की रिलीज से पहले महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे विक्की कौशल, संगम में लगाई पवित्र डुबकी

छावा की रिलीज से पहले महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे विक्की कौशल, संगम में लगाई पवित्र डुबकी - amid release of chhaava vicky kaushal visits mahakumbh 2025 take holy dip at triveni sangam
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आने वाले हैं। 'छावा' की रिलीज के पहले फिल्म की पूरी स्टारकास्ट प्रमोशन में ‍‍बिजी है। इसके अलावा विक्की कई मंदिरों में भी आशीर्वाद लेने जा रहे हैं। 
 
वहीं अब विक्की कौशल महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने त्रिवेशी में पवित्र डुबकी भी लगाई। सोशल मीडिया पर विक्की कौशल का वीडियो वायरल हो रहा है। 
 
मीडिया से बात करते हुए विक्की ने कहा, बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत समय से इंतजार कर रहा था कि हमें यहां आने का मौका कब मिलेगा। अब जब वह आए हैं और महाकुंभ पहुंचे तो खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। 
 
बता दें कि मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनीं फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका है। इस फिल्म में विक्की कौशल, महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं, वहीं रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं। लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनीं यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।