गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amid ranveer allahbadia controversy kapil sharmas maa baap ki kabaddi comment goes viral
Last Modified: गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 (14:12 IST)

रणवीर अल्लाहबादिया विवाद के बीच वायरल हुआ कपिल शर्मा का वीडियो, मां-बाप को लेकर बोली ऐसी बात

रणवीर अल्लाहबादिया विवाद के बीच वायरल हुआ कपिल शर्मा का वीडियो, मां-बाप को लेकर बोली ऐसी बात - amid ranveer allahbadia controversy kapil sharmas maa baap ki kabaddi comment goes viral
मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करके मुश्किल में घिर चुके हैं। हर कोई इस शो और रणवीर की जमकर आलोचना कर रहा है। कई राज्यों में रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ शिकायतें दर्ज हो चुकी है। 
 
इसी बीच कॉमेडियन कपिल शर्मा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में कपिल शर्मा भी पेरेंट्स को लेकर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा का यह वीडियो साल 2023 का है, तब कपिल के शो में सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग के सेलेब्स पहुंचे थे। 
 
कपिल शर्मा कहते हैं, हमारे देश में दो चीजों का बड़ा क्रेज है। एक फिल्मों का और दूसरा क्रिकेट का। बंदा बोर्ड के एग्जाम में पढ़ने के लिए सुबह 4 बजे कभी नहीं उठता। अगर क्रिकेट का टेलिकास्ट हो तो सुबह 4 बजे उठकर बैठ जाता है। 
 
कपिल आगे कहते हैं, कई तो इतने शौकीन होते हैं, रात को 2 बजे ही उठ जाते हैं, क्रिकेट देखने के लिए। क्रिकेट का मैच शुरू होना होता है 4 बजे, और फिर ये मां-बाप की कबड्डी देखकर सो जाते हैं। हालांकि बाद में कपिल शर्मा क्लीयर करतह है कि मतलब मां-बाप लड़ रहे होते हैं न। 
 
अब कपिल शर्मा के इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स उन्हें भी खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। कई यूजर्स कपिल शर्मा के खिलाफ भी एक्शन लेने की मांग करने लगे हैं।