• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. lock upp shivam sharma commented on payal rohatgi pregnancy
Written By
Last Modified: रविवार, 1 मई 2022 (16:46 IST)

लॉक अप : पायल रोहतगी पर भड़के शिवम शर्मा, बोले- भगवान तुम्हें कैसे बच्चे दे देगा जब तुम...

lock upp
कंगना रनौट के रियलिटी शो 'लॉक अप' में हर दिन जबरदस्त ड्रामा देखने कोमिल रहा है। खुद को सेफ करने के लिए शो के कंटेस्टेंट्स कई सीक्रेट उजागर करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में पायल रोहतगी ने खुलासा किया कि वो कभी मां नहीं बन सकती हैं।

 
पायल रोहतगी का यह सीक्रेट काफी इमोशनल कर देने वाला था। अब शो में लड़ाई के दौरान शिवम सिंह ने पायल रोहतगी के प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशंस पर कमेंट किया है। दरअसल, शो में अंजलि अरोड़ा और प्रिंस नरुला की पायल के साथ लड़ाई हो गई। अंजलि ने शिवम शर्मा को बताया कि शो के एक्स कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा संग पायल झूठा अफयेर करने को तैयार हो गई थीं।
 
अंजलि ने कहा, केवी के साथ अफेयर करने के लिए रेडी हो गई थी ये। यह सुपरखबरी बता कर गया है मेरे को। पायल, अंजली द्वारा लगाए गए इल्जामों को झूठा बताती हैं और चिल्लाते हुए कहती हैं, 'कितनी घटिया हो।' इस झगड़े में प्रिंस नरूला भी कूद पड़ते हैं और कहते हैं कि 'यह तब हुआ था जब करणवीर ने अंजलि को उन पर फेक क्रश करने के लिए कहा था।' 
 
इसके बाद पायल और भड़क जाती हैं और कहती हैं, 'झूठे, बकवास आदमी तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। मैं अपनी मां की कसम खाकर कहती हूं मैंने यह कभी नहीं कहा।' इसके बाद पायल सभी को गुस्से में कहती हैं, 'मर जाओ तुम सब लोग।' इसके बाद शिवम पायल को टारगेट करते हुए कहते हैं, 'दूसरे के बच्चों को तो तुम बद्दुआ दे रही हो कि वह जाकर मर जाए तो भगवान तुम्हें कैसे दे दे।'
 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'आचार्य' में सोनू सूद की एंट्री पर फैंस ने की नोटों की बारिश, एक्टर बोले- इस तरह के प्यार के लायक नहीं...