• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. liger actor vijay deverakonda meets theatre owner manoj desai
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 अगस्त 2022 (13:05 IST)

विजय देवरकोंडा के बयान पर थिएटर मालिक ने जताई थी नाराजगी, अब 'लाइगर' एक्टर ने की मुलाकात

विजय देवरकोंडा के बयान पर थिएटर मालिक ने जताई थी नाराजगी, अब 'लाइगर' एक्टर ने की मुलाकात | liger actor vijay deverakonda meets theatre owner manoj desai
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'लाइगर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म के खिलाफ भी बायकॉट ट्रेंड देखा गया था। जब एक इंटरव्यू के दौरान विजय से पूछा 'बायकॉट ट्रेंड' को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था 'कौन रोकेगा देख लेंगे।' 

 
युवा स्टार द्वारा दिए गए इस बयान को इंडस्ट्री जगत में गलत समझा गया, जिससे अनजाने में थिएटर के दिग्गज मनोज देसाई सहित कुछ की भावनाओं को ठेस पहुंची। विजय के इस बयान की थियेटर मालिक मनोज देसाई ने आलोचना की थी और उन्होंने विजय को घमंडी बताया। मनोज देसाई गैटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा के मालिक हैं। 
 
ऐसे में क्योंकि सेल्फमेड स्टार विजय देवरकोंडा जो खुद थिएटर के मालिक भी हैं, इस बिजनेस की पेचीदगियों को अच्छे से समझते हैं और उन्हें लगा कि इससे जुड़ी सारी अफवाहों को साफ करने की जरुरत है। विजय बड़े पैमाने पर बड़ों और अपने दर्शकों का भी सम्मान करते हैं और अपनी बात को समझाने का फैसला करते हुए उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसे बहुत सम्मानित और सराहा गया है।
 
जब विजय देवराकोंडा ने मनोज देसाई की निराशा के बारे में सुना, तो अभिनेता ने मराठा मंदिर और गैटी गैलेक्सी थिएटर के मालिक के साथ इसे साफ करने के लिए तुरंत हैदराबाद से मुंबई के लिए उड़ान भरी। यंग सुपरस्टार विजय के इस जेस्चर से प्रभावित होकर मनोज देसाई ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें कहा गया था कि वह अपसेट थे और अपने रिएक्शन के लिए माफी मांगी।
 
बता दें, बातचीत के दौरान विजय ने यह भी साफ किया कि वह न केवल अपने दर्शकों का सम्मान करते हैं बल्कि प्यार भी करते हैं और ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने के लिए लगातार 30 दिनों तक प्रमोशन पर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह दर्शकों के लिए फिल्में बनाते हैं और वह उसी से बने हैं। 
 
इसके अलावा, विजय ने जिक्र किया कि, ऐसे लोगों का एक ग्रुप है जो हमेशा फिल्म के बायकॉट के लिए आवाज उठाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वे किसी हीरो या हीरोइन का बहिष्कार कर रहे हैं, यह पूरी टीम के बारे में है जो इस पर और उनके परिवारों पर काम कर रही है।
 
मनोज देसाई ने विजय देवरकोंडा की तारीफ करते हुए कहा, वह असल में बहुत अचे लड़के हैं, मैं उनसे हमेशा प्यार करता रहूंगा। उसका उज्ज्वल भविष्य है और मैं इसके द्वारा वादा करता हूं कि मैं उसकी सभी फिल्म लूंगा। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।
ये भी पढ़ें
कृति सेनन ने इस फिल्म के लिए दिया था पहला ऑडिशन, इस वजह से नहीं हुईं सिलेक्ट