गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. seema sajdeh talk about on divorce with sohail khan
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 अगस्त 2022 (12:05 IST)

सोहेल खान संग तलाक पर बोलीं सीमा सजदेह- किसी की परवाह नहीं...

सोहेल खान संग तलाक पर बोलीं सीमा सजदेह- किसी की परवाह नहीं...  | seema sajdeh talk about on divorce with sohail khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के भाई सोहेल खान शादी के 24 साल बाद अपनी पत्नी सीमा सजदेह से अलग होने जा रहे हैं। बीते दिनों दोनों ने तलाक की अर्जी भी कोर्ट में दायर कर दी है। हालांकि उस सोहेल और सीमा के रिश्ते के टूटने की वजह सामने नहीं आई थीं।

 
अब एक इंटरव्यू के दौरान सीमा सजदेह ने सोहेल खान से अलग होने और तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू के दौरान सीमा ने कहा, मैं अपनी जिंदगी में ऐसे मुकाम पर पहुंच गई हूं कि अब किसी की परवाह नहीं है। मुझे आगे बढ़ना है। इसी कारण मैंने दूसरे रास्ते को चुना। मुझे ये सही लगता है। अब मैंने अपनी जिंदगी को एक सकारात्मक नजरिए से देखना शुरू कर दिया है।
 
सीमा ने कहा, लोगों को पता है कि सीमा कौन हैं। उनका परिवार कौन है। मेरे पेरेंट्स, बच्चे, भाई-बहन और आस-पास मौजूद लोग जानते हैं कि वो कौन है। मैं अपने साथ सच्ची रहने वाली हूं। मेरे पास जीरो फिल्टर है।
 
बता दें कि सोहेल खान और सीमा की पहली मुलाकात 'प्यार किया तो डरना क्या' की शूटिंग के दौरान हुई थी। उस समय सीमा मुंबई में रह रही थीं और फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बना रही थीं। कुछ ही समय में सोहेल और सीमा ने डेटिंग शुरू कर दी और शादी करने का फैसला किया। दोनों ने साल 1998 में शादी की थी। सीमा और सोहेल के दो बेटे हैं जिनके नाम निर्वान और योहान हैं।
 
ये भी पढ़ें
राष्ट्रीय समुद्र तट दिवस : देश के 10 खूबसूरत समुद्र तट की लिस्ट देखकर ही घूमने जाने का बनाएं प्लान