गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. lara dutta no makeup look photos goes viral
Written By
Last Modified: रविवार, 28 अगस्त 2022 (15:39 IST)

लारा दत्ता ने शेयर किया अपना 'नो मेकअप' लुक, बोलीं- कोई फर्क नहीं पड़ता....

लारा दत्ता ने शेयर किया अपना 'नो मेकअप' लुक, बोलीं- कोई फर्क नहीं पड़ता.... | lara dutta no makeup look photos goes viral
लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब ‍जीतकर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया था। भले ही लारा दत्त अब फिल्मों में कम नजर आती हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं हुई है। लारा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। 

 
हाल ही में लारा दत्ता ने सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में लारा का नो मेकअप लुक नजर आ रहा है। बीना मेकअप के लारा दत्ता को पहचानना मुश्किल हो रहा है। 
 
दूसरी तस्वीर में लारा दत्त का मेकअप लुक नजर आ रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लारा ने लिखा, 'रियल होना। किलर वर्कआउट करने और खुद को पूरी तरह सुखाने के बाद आज रात 7 बजे ये मैं थी। अगली फोटो 2 घंटे बाद की है, जब मैं सेलिब्रेशन के लिए पूरी तरह तैयार हूं। क्या फर्क पड़ता है? 
 
उन्होंने लिखा, सिर्फ इतना ही कि हम में से कोई भी सोकर वैसा नहीं जागता है, जैसा हम आमतौर पर ग्लैमरस फोटो में देखते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका वक्त कैसा गुजरा है, ये जरूरी है कि आप तैयार हों और खुद को दुनिया के सामने पेश करें।
ये भी पढ़ें
सारा अली खान ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, एक्ट्रेस की फिटनेस देख फैंस हुए इंस्पायर