शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin siddiqui talk about his female character in haddi
Written By
Last Modified: रविवार, 28 अगस्त 2022 (13:48 IST)

फिल्म हड्डी : नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लड़की बनने में लगते हैं 3 घंटे

फिल्म हड्डी : नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लड़की बनने में लगते हैं 3 घंटे | nawazuddin siddiqui talk about his female character in haddi
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हड्डी' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म से नवाजुद्दीन का फर्स्ट लुक सामने आया है। एक्टर के लुक ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इस फिल्म में वह एक महिला के किरदार में नजर आने वाले हैं। 

 
नवाजुद्दीन का फीमेल गेटअप छाया हुआ है। एक लीडिंग पोर्टल से एक्सक्लूसिव बातचीत में नवाज ने अपने लुक के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, अभी कुछ ही दिन हुए हैं। हमने हड्डी की शूटिंग शुरू कर दी है, मैं फिल्म में दो भूमिकाएं निभाऊंगा - मैं एक महिला और एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा रही हूं। ये दो अलग-अलग हिस्से हैं, यह दोहरी भूमिका है। 
 
उन्होंने कहा, अक्षत के पास यह स्क्रिप्ट थी और वह लगभग चार साल से इस फिल्म को बनाना चाहते थे। अक्षत एके वर्सेज एके और सेक्रेड गेम्स में सेकेंड यूनिट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। मैं उन्हें तब से जानता हूं जब से उन्होंने अनुराग कश्यप के साथ काम किया है। अब हम अंतत: इस प्रोजेक्ट को संभव बना रहे हैं।
 
नवाजुद्दीन ने कहा, अगर मैं एक महिला का किरदार निभा रहा हूं, तो मुझे एक महिला की तरह सोचने की जरूरत है और एक अभिनेता के रूप में यह मेरी परीक्षा है। मुझे तैयार होने में तीन घंटे लगते है। अब मुझे पता चला है कि एक अभिनेत्री को अपनी वैनिटी वैन से बाहर निकलने में अपने पुरुष समकक्ष से अधिक समय क्यों लगता है। बिल्कुल जायज है।
 
उन्होंने कहा, पोशाक, बाल, मेकअप, ये सब तो ठीक है... यह मेरी चिंता नहीं है। इसे देखने के लिए विशेषज्ञ हैं और वे अपना काम जानते हैं। मेरी चिंता आंतरिक विचार प्रक्रिया को ठीक करने की है। महिलाएं क्या सोचती हैं? वे क्या चाहते हैं? एक अभिनेता का काम उसके द्वारा निभाए गए चरित्र के सिर में उतरना होता है। आपकी धारणा, एक महिला के रूप में जीवन के प्रति दृष्टिकोण अलग होना तय है और यह मेरे लिए हड्डी के बारे में सबसे कठिन हिस्सा है। एक औरत के नज़रिये दुनिया देखनी होगी। 
 
नवाजुद्दीन ने यह भी खुलासा किया, मैंने कई प्रसिद्ध महिला निर्देशकों के साथ काम किया है और इससे उन्हें काफी मदद मिली है। उन्होंने महसूस किया कि महिलाएं दुनिया को अलग तरह से देखती हैं। वे कहीं अधिक दयालु हैं और वे हर चीज में सुंदरता देखते हैं। ज्यादातर पुरुषों के लिए, यह अक्सर शक्ति और नियंत्रण के बारे में होता है। यह हमारे रिश्तों में भी झलकता है। 
ये भी पढ़ें
इन दो सितारों को कभी अपने शो 'कॉफी विद करण' में नहीं बुलाएंगे करण जौहर