गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar reveals two celebs rekha and aditya chopra he will never invite on koffee with karan
Written By
Last Modified: रविवार, 28 अगस्त 2022 (14:42 IST)

इन दो सितारों को कभी अपने शो 'कॉफी विद करण' में नहीं बुलाएंगे करण जौहर

इन दो सितारों को कभी अपने शो 'कॉफी विद करण' में नहीं बुलाएंगे करण जौहर | karan johar reveals two celebs rekha and aditya chopra he will never invite on koffee with karan
करण जौहर का पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण 7' काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस चैट शो में कई सेलेब्स मेहमान बनकर पहुंचते हैं और कई दिलचस्प खुलासे करते हैं। करण के इस पॉपुलर शो में अब तक कई सेलेब्स नजर आ चुके हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने बताया कि वो किन स्टार्स को अपने शो में आने का न्योता नहीं देंगे। 

 
'द हिंदू' को दिए इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा, मैं रेखा और आदित्य चोपड़ा को कभी भी 'कॉफी विद करण' में आने का न्योता नहीं दे सकूंगा। करण जौहर ने इसके पीछे का कारण भी बताया। 
 
करण जौहर ने बताया कि, कुछ साल पहले उन्होंने अपने शो के लिए रेखा से बात की थी। लेकिन वो शो में आने के लिए तैयार नहीं हुईं। मैं रेखा मैम को 'कॉफी विद करण' में आने के लिए राजी नहीं कर सका। मुझे लगता है कि रेखा जी का अतीत एक शानदार मिस्ट्री है। उसके बारे में लोग न ही जाने तो बेहतर होगा।
 
जब करण जौहर से पूछा गया कि वो मशहूर डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा को अपने शो में अभी तक क्यूं नहीं बुलाया है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, मैं अपने मेंटोर आदित्य चोपड़ा को भी शो में नहीं ला सका। आदित्य चोपड़ा को मनाना बहुत चैलेंजिंग है। मुझमें आदित्य चोपड़ा से बात करने की हिम्मत नहीं है। मैं इतना भी हिम्मतवाला नहीं हूं।
 
बता दें कि 'कॉफी विद करण' की शुरुआत साल 2005 में हुई थी। इस शो में पीछले 17 साल में कई प्रमुख बॉलीवुड सेलेब्स मेहमान बनकर पहुंच चुके हैं। कॉफी विद करण का 7वां सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है।
 
ये भी पढ़ें
लारा दत्ता ने शेयर किया अपना 'नो मेकअप' लुक, बोलीं- कोई फर्क नहीं पड़ता....