गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shilpa shetty son viaan raj started this business at the age of 10
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 अगस्त 2022 (11:38 IST)

10 साल की उम्र में पिता की तरह बिजनेसमैन बने शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान, शुरू किया यह काम

10 साल की उम्र में पिता की तरह बिजनेसमैन बने शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान, शुरू किया यह काम | shilpa shetty son viaan raj started this business at the age of 10
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह इस समय प्राउड मॉम को लेकर चर्चा में है। शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान राज 10 साल की उम्र में अपने पिता की तरह बिजनेसमैन बन गए हैं। वियान ने अपना खुद का एक स्टार्टअप बिजनेस स्टार्ट किया है। 

 
शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके बेटे के बिजनेस स्टार्टअप के बारे में जानकारी दी। वियान ने VRKICKS का कस्टमाइज्ड स्नीकर्स बनाना शुरू किया है। वीडियो में शिल्पा ने कस्टमाइज्ड स्नीकर्स भी दिखाए, जिन्हें वियान ने अपनी मां के लिए बनाया है। 
 
इस वीडियो के साथ शिल्पा ने लिखा, मेरे बेटे वियान-राज का पहला और अनोखा बिजनेस वेंचर, VRKICKS 'कस्टमाइज्ड स्नीकर्स बनाना' छोटे बच्चों और उनके बड़े सपनों को हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिए। उद्यम के विचार और अवधारणा से लेकर डिजाइन और यहां तक कि वीडियो तक… यह सब उन्हीं का है। इतनी छोटी सी उम्र में उन्होंने कुछ दान करने का वादा भी‍ किया है।
 
इस वीडियो पर फैंस और सेलेब्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं। सभी वियान की तारीफ कर रहे हैं। अपने बेटे के इस कदम से शिल्पा शेट्टी भी बहुत खुश हैं। इस बिजनेस से होने वाली आय का कुछ हिस्सा शिल्पा शेट्टी फाउंडेशन में जाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
सोहेल खान संग तलाक पर बोलीं सीमा सजदेह- किसी की परवाह नहीं...