गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. asia cup 2022 urvashi rautela reached to watch t20 macth at dubai
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 अगस्त 2022 (12:44 IST)

भारत-पाकिस्तान मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं उर्वशी रौटेला, यूजर्स बोले- इसी वजह से ऋषभ पंत को...

भारत-पाकिस्तान मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं उर्वशी रौटेला, यूजर्स बोले- इसी वजह से ऋषभ पंत को...  | asia cup 2022 urvashi rautela reached to watch t20 macth at dubai
भारत और पाकिस्तान ने बीच दुबई में एशिया कप 2022 का मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। मैच देखने कई सितारें भी स्टेडियम पहुंचे थे। साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा भी स्टेडियम में बैठकर भारत को चियर करते दिखे।

 
वहीं मैच के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला भी स्टेडियम में नजर आईं। जैसे ही उर्वशी स्टेडियम में बैठकर मैच देखती हुई नजर आईं सोशल मीडिया पर उनका नाम ट्रेंड होने लग गया। साथ ही क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम भी उनसे जोड़ा गया। दरअसल, बीते दिनों उर्वशी और ऋषभ पंत के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई थी।
 


उर्वशी और ऋषभ ने एक-दूसरे का नाम लिए बिना जमकर एक-दूसरे पर निशाना साधा था। वहीं जब उर्वशी स्टेडियम में नजर आई तो यूजर्स मजेदार मीम्स शेयर करने‍ लगे। एक यूजर ने‍ लिखा, उनके आने की वजह से ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिली। 
 


बता दें कि ऋषभ पंत ने उर्वशी का नाम लिए बिना इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने उर्वशी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। ऋषभ ने लिखा था, कुछ लोग इंटरव्यू में सिर्फ मज़े के लिए झूठ बोल देते हैं, ताकि अलग-अलग हेडलाइंस मिल सकें और न्यूज़ में रह सकें। मेरा पीछा छोड़ो बहन, झूठ की भी कोई सीमा होती है।
 
इसके बाद उर्वशी ने एक पोस्ट शेयर कर ऋषभ पंत पर पलटवार किया था। एक्ट्रेस ने कहा था, छोटू भैया को सिर्फ बैट-बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हो जाऊंगी, वह भी किड्डो डार्लिंग (छोटा बच्चा) तेरे लिए। किसी शांत लड़की का फायदा नहीं उठाना चाहिए।
 
ये भी पढ़ें
विजय देवरकोंडा के बयान पर थिएटर मालिक ने जताई थी नाराजगी, अब 'लाइगर' एक्टर ने की मुलाकात