गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kriti sanon revealed gave her first audition for student of the year
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 अगस्त 2022 (13:28 IST)

कृति सेनन ने इस फिल्म के लिए दिया था पहला ऑडिशन, इस वजह से नहीं हुईं सिलेक्ट

कृति सेनन ने इस फिल्म के लिए दिया था पहला ऑडिशन, इस वजह से नहीं हुईं सिलेक्ट | kriti sanon revealed gave her first audition for student of the year
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के कॉफी विद करण सीजन 7 में मैनिफेस्टेशन गेम जोरदार चल रहा है। सारा अली खान से लेकर अनन्या पांडे और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​तक सभी स्टार्स ने काउच पर अपने दिल का हाल बयां किया। अब सीजन के नौवें एपिसोड में काउच पर दो ऐसे स्टार्स नजर आने वाले हैं जिन्होंने एक साथ इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था और अब दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली हैं। 

 
एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस कृति सेनन शो में एक साथ नजर आने वाले हैं। यह जोड़ी अपने मैनिफेस्टेशन्स, कन्फेशन्स और कभी न सुने गए अनुमानों से दर्शकों का दिल जीतते नजर आएंगे। 'कॉफी विद करण सीजन 7' में बॉलीवुड की फेवरेट फिल्मों में से एक 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बारे में कई अनजाने फैक्ट्स सामने आए हैं। 

शो के आइकोनिक होस्ट और फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बारे में अपनी शंकाओं का खुलासा करते हुए लेटेस्ट एपिसोड में बताया कि कैसे फिल्म ने एक और स्टार कृति सेनन के भाग्य पर फैसला किया था। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे SOTY उनका पहला फिल्म ऑडिशन था।
 
कृति सेनन ने कहा, यह सही था जब मैंने मॉडलिंग शुरू की थी। यह मेरे करियर का पहला फिल्म ऑडिशन था और मुझे बहारा और वेक अप सिड के कुछ सीन्स पर डांस करने के लिए कहा गया था। मैं तब बहुत बुरी थी। 
 
उन्होंने यह भी मेंशन किया कि वह फिल्म के लिए तैयार नहीं थी और उस फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के प्रति कोई कठोर भावना नहीं रखती थी।
 
हॉटस्टार स्पेशल्स कॉफी विद करण सीजन 7 का प्रसारण एक्सक्लूसिवली डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हो रहा है, जिसमें न्यू गेम्स के साथ-साथ ऑल टाइम फेवरेट रैपिड फायर - फैन्स को उनके पसंदीदा सितारों के करीब लाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
न्यूड फोटोशूट मामला : बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंचे रणवीर सिंह, 2 घंटे तक हुई पूछताछ