गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nude photoshoot case ranveer singh records statement for two hours at police station
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 अगस्त 2022 (14:23 IST)

न्यूड फोटोशूट मामला : बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंचे रणवीर सिंह, 2 घंटे तक हुई पूछताछ

न्यूड फोटोशूट मामला : बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंचे रणवीर सिंह, 2 घंटे तक हुई पूछताछ | nude photoshoot case ranveer singh records statement for two hours at police station
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह बीते दिनों अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर काफी सुर्खियों में थे। रणवीर के इस फोटोशूट पर जमकर बवाल मचा था। इतना ही नहीं एक्टर के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज हो गई थी। वहीं अब न्यूड फोटोशूट मामले में रणवीर ने चेंबूर पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करवाया है। 

 
खबरों के अनुसार पुलिस ने रणवीर सिंह का तकरीबन दो घंटे तक बयान दर्ज किया। अभिनेता सोमवार सुबह सात बजे जांच अधिकारी के समक्ष पेश हुए और अपना बयान दर्ज करवाया। इसके बाद वह करीब साढ़े नौ बजे थाने से निकले। जरूरत पड़ने पर रणवीर सिंह को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
 
गौरतलब है कि एक गैर सरकारी संगठन की शिकायत के आधार पर चेंबूर थाने में रणवीर सिंह के खिलाफ पिछले महीने एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस ने रणवीर को नोटिस जारी कर जांच में शामिल होने को कहा था। 
ये भी पढ़ें
शहनाज गिल के हाथ लगा एक और बड़ा प्रोजेक्ट, 100% में आएंगी नजर