बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. lata mangeshkar building sealed by bmc as precautionary step amid covid 19
Written By
Last Modified: रविवार, 30 अगस्त 2020 (12:30 IST)

बीएमसी ने सील की लता मंगेशकर की बिल्डिंग, परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर कही बात

बीएमसी ने सील की लता मंगेशकर की बिल्डिंग, परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर कही बात - lata mangeshkar building sealed by bmc as precautionary step amid covid 19
देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई सेलेब्रिटीज भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र में हालात काफी खराब नजर आ रहे हैं। अब खबर आ रही है कि बीएमसी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर की बिल्डिंग सील को ‍सील कर दिया है। 

 
दरअसल, इस बिल्डिंग में उम्रदराज लोगों की संख्या ज्यादा है ‍जिसके बाद बीएमसी ने इसे सील करने का निर्णय लिया है। खबरों के अनुसार लता मंगेशकर के परिवार ने स्टेटमेंट जारी किया है। स्टेटमेंट में कहा गया है कि, हम लोगों को शाम से ही इस बारे में कॉल आ रही है कि प्रभुकुंज बिल्डिंग सील कर दी गई है।
बिल्डिंग की सोसायटी और बीएमसी ने मिलकर इस बात का निर्णय लिया है कि बुजुर्ग लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बिल्डिंग को सील किया जा रहा है। कोरोना वायरस को लेकर बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है।
 
स्टेटमेंट में आगे कहा गया, इस तरह की एहतियात बरतना जरूरी भी है। गणेश चतुर्थी सेलीब्रेशन को भी फैमिली में काफी सिंपल तरीके से मनाया ताकि हम सोशल डिस्टेंसिंग में सहयोग और सपोर्ट दे सकें। कृप्या हमारे परिवार के सदस्यों की सेहत को लेकर किसी भी तरह की खबरों पर प्रतिक्रिया ना दें।
 
हम एक बिल्डिंग सोसायटी के तौर पर सुरक्षा के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं और इसके अलावा दूसरे लोगों और बुजुर्गों की सुरक्षा बनाए रखने में भी सहयोग दे रहे हैं। लोगों की दुआओं से हमारा परिवार सुरक्षित है।
 
बता दें कि 90 साल लता मंगेशकर इन दिनों अपने घर पर ही समय बिता रही हैं। वो इस दौरान अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बीते दिनों उन्होंने गणपति बप्पा की पूजा करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की थी। 
 
ये भी पढ़ें
मारिजुआना को ड्रग्स बताने पर भड़कीं ऋचा चड्ढा, बताए औषधीय फायदे