गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. genelia dsouza writes emotional post after recover from coronavirus
Written By
Last Updated : रविवार, 30 अगस्त 2020 (11:48 IST)

कोरोनावायरस से जंग जीतकर जेनेलिया डिसूजा ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं- अकेलापन आपका समय बीतने नहीं देता...

कोरोनावायरस से जंग जीतकर जेनेलिया डिसूजा ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं- अकेलापन आपका समय बीतने नहीं देता... - genelia dsouza writes emotional post after recover from coronavirus
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। कोरोनावायरस से लड़ने वाले सितारों की लिस्ट में अब बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा का नाम भी शामिल हो गया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके जेनेलिया डिसूजा ने इस बात का खुलासा किया है।

 
जेनेलिया ने बताया की तीन हफ्ते पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इतना ही नहीं तीन हफ्तों का इलाज करवा कर जेनेलिया डिसूजा अब पूरी तरह से ठीक भी हो चुकी हैं। वहीं उन्होंने फैंस को भी खास सलाह दी।
 
जेनेलिया डिसूजा ने अपनी इस पोस्ट में लिखा, मुझे तीन हफ्ते पहले पता चला कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। बीते 21 दिनों से मैं लगातार आइसोलेशन में रह रही थी। मुझमे कोरोनावायरस का कोई लक्षण नहीं नजर आ रहा था। भगवान की दुआ से आज मेरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आ गया है।
 
उन्होंने लिखा, बड़ों के आशीर्वाद की वजह से मुझे कोरोनावायरस से कोई परेशानी नहीं हुई है लेकिन आइसोलेशन में 21 दिन बिताना मेरे लिए सबसे मुश्किल काम था। आप फोन के जरिए किसी से कितनी भी बात कर लें लेकिन अकेलापन आपका समय बीतने नहीं देता है। मुझे खुशी कै हि ये समय बिताकर अब मैं अपने पति बच्चों और परिवार के पास वापस लौट चुकी हूं। अब मेरे चारों तरफ केवल प्यार की प्यार है। ये लोग मुझे किसी भी मुश्किल का सामना करने की हिम्मत देते हैं।
 
फैंस को सलाह देते हुए जेनेलिया डिसूजा ने लिखा कि, टेस्ट करवाना न भूलें.. अच्छा पौष्टिक खाना खाएं... और फिट रहें। तभी हम सब मिलकर इस राक्षस को हरा पाएंगे।
 
ये भी पढ़ें
ले अब तीसरा मर गया…: हंसी नहीं रूकेगी, बस एक बार पढ़ लीजिए चुटकुला