रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kumkum bhagya actress asha sharma passes away at the age of away 88
Last Modified: रविवार, 25 अगस्त 2024 (17:36 IST)

दिग्गज अभिनेत्री आशा शर्मा का निधन, 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

kumkum bhagya actress asha sharma passes away at the age of away 88 - kumkum bhagya actress asha sharma passes away at the age of away 88
asha sharma passes away : मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। फिल्म और टीवी की दिग्गज अभिनेत्री आशा शर्मा का निधन हो गया है। उन्होंने 88 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। आशा शर्मा के निधन की खबर CINTAA के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की गई है। 
 
आशा शर्मा के निधन की खबर की पुष्‍टि करते हुए CINTAA ने पोस्ट किया आशा शर्मा के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता है। उनकी मौत का कारण अभी भी अज्ञात है।
 
आशा शर्मा ने टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में दादी का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्हें ओम राउत की 'आदिपुरुष' में एक छोटी सी भूमिका में भी देखा गया था। आशा को खासतौर पर एक मां और दादी के किरदार में दर्शकों ने खूब पसंद किया गया। 
 
आशा शर्मा मुझे कुछ कहना है, प्यार तो होना ही था और हम तुम्हारे हैं सनम जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी थी। इसके अलावा उन्होंने कुमकुम भाग्य, मन की आवाज प्रतिज्ञा और एक और महाभारत जैसे टीवी शो में भी काम किया था। 
ये भी पढ़ें
स्टार प्लस लेकर आ रहा नया शो दो दूनी प्यार, रितु उर्फ आलिया घोष ने अपने किरदार के बारे में खोले राज