गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sharvari horror comedy film munjya stream on ott disney plus hotstar
Last Modified: रविवार, 25 अगस्त 2024 (16:11 IST)

शरवरी की हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या ने दी ओटीटी पर दस्तक, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले मजा

sharvari horror comedy film munjya stream on ott disney plus hotstar - sharvari horror comedy film munjya stream on ott disney plus hotstar
Munjya OTT Release: अदित्य सरपोतदार निर्देशित और दिनेश विजन और अमर कौशिक द्वारा मैडॉक फिल्म्स के तहत निर्मित फिल्म 'मुंज्या' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। फिल्म में अभय वर्मा, शरवरी और मोना सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं।
 
पुणे और कोंकण की पृष्ठभूमि पर सेट, मुंज्या बीटू (अभय वर्मा) के इर्द-गिर्द घूमती है जो बेला (शरवरी) के प्रति गहरे प्यार में है, लेकिन जब वह अपने गृहनगर जाता है, तो वह अपने अतीत और पूर्वजों के इतिहास को खोजता है जो भूत-प्रेत और अलौकिक गतिविधियों से भरा हुआ है। 
 
यह फिल्म भारतीय लोककथाओं को श्रद्धांजलि देती है जिसमें न सिफरें अस्वीकारित प्रेम, सहमति और आधुनिक समाज का एक प्रतिबिंब है। वहीं अब 'मुंज्या' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी रिलीज हो चुकी है। 
 
निर्देशक अदित्य सर्पोटदार ने कहा, मुंज्या एक ऐसी कहानी है जिसके लेखन प्रक्रिया में 2-3 साल लग गए और रिसर्च का हिस्सा मेरे लिए महत्वपूर्ण था क्योंकि यह कहानी व्यक्तिगत है और मैं इसके साथ पूरी न्याय करना चाहता था क्योंकि इससे भावनाएँ जुड़ी हुई हैं। मैडॉक के तहत इसे जीवित करना एक ताजगी भरा अनुभव था क्योंकि वे जानते हैं कि हॉरर कॉमेडी जॉनर की क्या जरूरत होती है, स्त्री और भेड़िया जैसी फिल्मों की वजह से। 
 
उन्होंने कहा, मैं मुंज्या को एक डार्क हॉर्स के रूप में देखता हूँ और जब यह अच्छा प्रदर्शन करने लगा, तो यह हमारे लिए एक आश्चर्य था और यह हमेशा दर्शाता है कि किसी भी रूप की सामग्री हो, यह हमेशा अपनी दर्शकों को खोजेगी और अंततः अच्छा सामग्री ही प्रमुख होती है। 
 
शरवरी ने कहा, मैंने फिल्म मुंज्या को मिले प्यार को देखकर गर्व और खुशी महसूस की। यह एक सम्मान का क्षण था। आदित्य सरपोतदार सर की लंबी दृष्टि को देखते हुए कि वह सही दर्शकों को मिले और मुझे एक आधुनिक महिला की भूमिका निभाने का मौका मिला। यह वह फिल्म है जिसने मुझे कई चीज़ें दीं, जैसे कि टारास का निष्पादन और बेला जैसे चरित्र को निभाना। अभय और मोना मैम के साथ स्क्रीन शेयर करना एक अच्छा सीखने का अनुभव रहा है।
 
अभय वर्मा ने कहा, मुझे लगता है कि मुंज्या ने मुझे चुना और न कि मैंने मुंज्या को। किसी भी रचनात्मक प्रयास का चयन करना बहुत बड़ा है, यह मेरे लिए आध्यात्मिक से भी ज्यादा है और जब बीटू को इतने बड़े तरीके से पसंद किया गया, तो ऐसा लगा जैसे मेरी प्रार्थनाओं का उत्तर दर्शकों द्वारा दिया जा रहा है। मैं उत्साहित हूं कि यह परिवार और बड़ा होने जा रहा है क्योंकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार इसके लिए सही मंच प्रतीत होता है। 
ये भी पढ़ें
सुपर नेचरल थ्रिलर 'अद्भुत' की रिलीज के साथ इतिहास रचने जा रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बोले- एक साथ लाखों लोगों तक पहुंच रही