गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahid kapoor mira kapoor fight every night over speed of the fan
Last Updated : रविवार, 25 अगस्त 2024 (11:04 IST)

हर रात बेडरूम में इस बात को लेकर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत में होती है लड़ाई

shahid kapoor mira kapoor fight every night over speed of the fan - shahid kapoor mira kapoor fight every night over speed of the fan
shahid kapoor : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत बी-टाउन के क्यूट कपल में से एक हैं। दोनों अक्सर अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया के जरिए करते रहते हैं। इस कपल के दो प्यारे बच्चे बेटी मीशा और बेटा जैन भी है।

बीते दिनों शाहिद कपूर करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अप‍नी पत्नी मीरा को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा की। इस दौरान शाहिद ने बताया‍ कि वह और उनकी पत्नी हर दिन बेडरूम में लड़ते हैं। शाहिद ने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया था।
 
रैपिड फायर राउंड में शाहिद से पूछा गया कि ऐसी कौन सी चीज है, जिस पर वह और मीरा लड़ते हैं। इस पर उन्होंने खुलासा किया कि वह और उनकी पत्नी हर रात अपने बेडरूम में पंखे की स्पीड को लेकर लड़ते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनके मूर्खतापूर्ण झगड़े के बाद भी मीरा की वजह से ही उन्हें जीवन अच्छा लगता है। 
 
शाहिद कहा, 'हर रात पंखे की स्पीड... मीरा मेरे जीवन में बहुत कुछ लाती हैं। वह मुझे संतुलित करती हैं, वह मुझे सामान्य महसूस कराती हैं, हमारे दो सुंदर बच्चे हैं और उनकी वजह से जीवन अच्छा लगता है।
 
बता दें ‍कि शाहिद कपूर ने दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से 7 जुलाई 2015 में शादी की थी। ये एक अरेंज मैरिज थी। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख-रितिक ने रिजेक्ट कर दी थी लगान, फिर धोती पहनकर आमिर खान ने मचा दिया था तहलका