बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. stree 2 sarkata role played by sunil kumar constable in jammu and kashmir police
Last Modified: शनिवार, 24 अगस्त 2024 (17:27 IST)

स्त्री 2 में इस शख्स ने निभाया सरकटा का रोल, द ग्रेट खली से भी ज्यादा है हाइट

stree 2 sarkata role played by sunil kumar constable in jammu and kashmir police - stree 2 sarkata role played by sunil kumar constable in jammu and kashmir police
Who is Sarkata: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जहां साल 2018 में रिलीज हुई 'स्त्री' में चंदेरी गांव में स्त्री का खौफ देखने को मिल रहा था। वहीं इस बार 'स्त्री 2' में सरकटे का आतंक देखने को मिल रहा है। 
 
 
हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर सरकटा के खौफनाक चेहरे के पीछे कौन शख्स है। चलिए जानते हैं फिल्म में सरकटा का रोल किसने निभाया है और ये रियल लाइफ में कैसे दिखते हैं। फिल्म में सरकटा को वैसे तो ग्राफिक्स की मदद से पूर्ण रूप दिया गया है, लेकिन इसके लिए मूल रूप से 7.6 फीट लंबे अभिनेता अपनी सेवाएं दी हैं। 
 
सरकटा का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम सुनील कुमार है। उन्हें 'जम्मू के ग्रेट खली' के नाम से भी जाना जाता है। उनकी लंबाई ग्रेट खली से भी ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार सुनील कुमार जम्मू कश्मीर पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं। अभिनेता को उनके रिंग नाम 'द ग्रेट अंगार' से भी जाना जाता है। 
 
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक ने बताया था फिल्म के लिए ऐसे शख्स की जरूरत थी जो काफी लंबा-चौड़ा हो और कास्टिंग टीम ने सुनील को ढूंढ निकाला। निर्देशक ने सुनील के बॉडी शॉट्स का इस्तेमाल किया, जबकि सरकटा का चेहरा वीएफएक्स के जरिए तैयार किया गया। 
 
'स्त्री 2' में सरकटा का किरदार निभाकर फेमस हुए सुनील कुमार पहलवान रहे हैं। वह हैंडबॉल और वॉलीबॉल के खिलाड़ी भी रहे हैं। साल 2019 में सुनील ने डब्ल्यू डब्ल्यूई ट्राइआउट में हिस्सा लिया था। खबरों के अनुसार सुनील 'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल भी बने थे। 
 
ये भी पढ़ें
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हॉरर थ्रिलर फिल्म अद्भुत का ट्रेलर रिलीज, इस दिन सोनी मैक्स पर रिलीज होगी फिल्म