मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nag ashwin reacts to arshads statement prabhas looked like a joker in kalki 2898 ad
Last Modified: शनिवार, 24 अगस्त 2024 (14:36 IST)

अरशद वारसी ने प्रभास के किरदार को बताया था जोकर, नाग अश्विन बोले- कल्कि 2 में शानदार दिखाने के लिए मेहनत करूंगा...

Film Kalki 2898 AD
Nag Ashwin : बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। इस इंटरव्यू में अरशद ने फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का रिव्यू किया था। साथ ही उन्होंने फिल्म में प्रभास के किरदार को जोकर बताया था। इसके बाद से साउथ इंडस्ट्री में अरशद वारसी की खूब आलोचना हो रही है।
 
वहीं अब 'कल्कि 2898 एडी' के निर्देशन नाग अश्विन ने अरशद वारसी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, चलो ज्यादा पीछे नहीं जाते हैं। अब उत्तर-दक्षिण या बॉलीवुड बनाम टॉलीवुड नहीं, बड़ी तस्वीर पर नजर रखते हैं। 
 
उन्होंने लिखा, संयुक्त भारतीय फिल्म उद्योग, अरशद साहब को अपने शब्दों को बेहतर ढंग से चुनना चाहिए था लेकिन यह ठीक है। उनके बच्चों के लिए बुज्जी खिलौने भेज रहा हूं। प्रभास को कल्कि 2 में शानदार दिखाने के लिए पूरी मेहनत करूंगा।
 
बता दें कि अरशद वारसी ने कहा था कि वह कल्कि 2898 एडी में प्रभास को देखकर बहुत दुखी हैं। प्रभास एक जोकर की तरह लग रहे थे। मैं एक मैड मैक्स देखना चाहता हूं। मैं वहां मेल गिब्सन को देखना चाहता हूं। तुमने उसे क्या बना दिया यार। क्यों करते हो ऐसा? मुझे समझ नहीं आता है।
 
ये भी पढ़ें
स्टार प्लस खास अंदाज में सेलिब्रेट करेगा जन्माष्टमी, ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिरा करेंगी दादीसा संग परफॉर्म