शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. reason behind Hardik Pandya and Natasa Stankovics divorce
Last Modified: शनिवार, 24 अगस्त 2024 (11:41 IST)

नताशा स्टैनकोविक और हार्दिक पांड्या ने रिश्ते में क्यों आ गई दरार? करीबी शख्स ने बताई तलाक की वजह

reason behind Hardik Pandya and Natasa Stankovics divorce - reason behind Hardik Pandya and Natasa Stankovics divorce
Natasa and Hardik divorce Reason: बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या बीते काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हार्दिक और नताशा ने बीते दिनों तलाक की घोषणा की थी। उन्होंने एक स्टेंटमेंट जारी करके तलाक का ऐलान किया। हालांकि नताशा और हार्दिक ने तलाक के पीछे की वजह उजागर नहीं की थी। 
 
वहीं अब हार्दिक पांड्या और नतासा स्टैनकोविक के अलग होने की वजह से पर्दा उठ गया है। बताया जा रहा है कि दोनों की अलग अलग पर्सनैलिटी के चलते इनके बीच तनाव आना शुरू हो गया था। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दोनों के बीच बढ़ती दूरियों की वजह हार्दिक का ज्यादातर वक्त सिर्फ अपने बारे में सोचना था। 
 
नताशा और हार्दिक के एक करीबी सूत्र ने टाइम्स नाउ को बताया कि नताशा को अहसास होने लगा था कि उनके और हार्दिक के व्यक्तित्व में बहुत अंतर है। उन्होंने भारतीय क्रिकेटर के लाइफस्टाइल को मैच करने की कोशिश की, लेकिन इससे उन्हीं को मानसिक क्षति होने लगी थी। 
 
एक समय के बाद नताशा ने हार्दिक पांड्या के लाइफस्टाइल में ढलने के प्रयास बंद कर दिए थे, क्योंकि उनके लिए क्रिकेटर से तालमेल बैठाना मुश्किल होता जा रहा था। इस कारण उन्होंने अलग होना ही ठीक समझा। नताशा ने इस विषय पर खूब विचार किया था, लेकिन हार्दिक पांड्या जब नहीं बदले तो वो अपना मन बना चुकी थीं। 
 
बता दें कि हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा अपने बेटे अगस्तय संग अपने होमटाउन सर्बिया लौट गई हैं। नताशा अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। वहीं हार्दिक पांड्या का नाम सिंगर जैस्मीन वालिया संग जुड़ने लगा है। 
ये भी पढ़ें
हिंदी सिनेमा में भी धमाका करने के लिए तंगलान तैयार, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज