मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. makers make stree solo film on shraddha kapoor character
Last Modified: शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (17:23 IST)

स्त्री के नाम से उठेगा पर्दा, श्रद्धा कपूर के किरदार को लेकर बनेंगी एक अलग फिल्म!

makers make stree solo film on shraddha kapoor character - makers make stree solo film on shraddha kapoor character
Shraddha Kapoor: निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म ने लोगों को डराने के साथ ही खूब हंसाने का भी काम किया है। 'स्त्री 2' एक ऐसे मोड़ पर खत्म हुई हैं, जिसके बाद फैंस इसके अलगे पार्ट का इंतजार करने लगे हैं। 
 
फिल्म में श्रद्धा कपूर को काफी कम स्क्रीन टाइम मिला है। वहीं स्त्री 2 अक्षय कुमार और वरुण धवन ने भी कैमियो किया है। इनके भी कैरेक्टर्स में एक मिस्ट्री बनाई गई है। इस पार्ट में लोगों के सामने स्त्री का चेहरा आ चुका है और ऑडियंस को स्त्री और श्रद्धा के बीच का रिश्ता भी पता लग गया है।
 
मेकर्स श्रद्धा कपूर के कैरेक्टर पर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म के राइटर नीरेन भट्ट ने श्रद्धा कपूर के किरदार को लेकर एक नया खुलासा किया। नीरेन ने श्रद्धा के बिना नाम वाले किरदार पर एक स्पिन ऑफ स्टोरी बनाने की कंफर्मेंशन दे दी है। जल्द ही स्त्री में श्रद्धा के सारे राज से पर्दा उठ जाएगा।
 
जूम संग बातचीत में बातचीत में नीरेन ने कहा, स्त्री में श्रद्धा के किरदार का नाम न बताने के पीछे भी कई सारे राज हैं, जिसे हम अभी बता नहीं सकते हैं। हम स्त्री की बेटी यानी श्रद्धा कपूर पर भी एक कहानी ढूंढ रहे हैं और हमने आगे की प्लानिंग भी की हुई है। लेकिन मैं आपको ये नहीं बता सकता हूं कि मैडॉक फिल्म्स में अभी क्या पक रहा है।
 
उन्होंने कहा, अभी मैं आपको केवल इतना ही बता सकता हूं कि फिल्मों के सभी किरदार हमें बहुत पसंद हैं और हम उनकी कहानी को भी आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं। अब वो कैसे, कब और किन फिल्मों के जरिए होगा उसके बारे में मुझे अभी कुछ भी पता नहीं है… लेकिन वो आएंगे। 
ये भी पढ़ें
IIFA Awards 2024 की मेजबानी करेंगे शाहरुख खान और करण जौहर