• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kaun banega crorepati 16 nareshi meena could not guess 1 crore question do you know answer
Last Updated : शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (12:40 IST)

KBC 16 : नरेशी मीना नहीं बन पाईं इस सीजन की पहली करोड़पति, क्या आपको पता है 1 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब

kaun banega crorepati 16 nareshi meena could not guess 1 crore question do you know answer - kaun banega crorepati 16 nareshi meena could not guess 1 crore question do you know answer
Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन के पॉपुलर क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में नरेशी मीना 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं। हालांकि ब्रेन ट्यूमर से जंग लड़ रहीं 1 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं। नरेशी ने पिछले एपिसोड में 50 लाख रुपए जीते थे और उन्होंने 1 करोड़ के सवाल पर पहुंचकर इसका जवाब दिया। 
 
एक करोड़ का सवाल पूछने से पहले अमिताभ बच्चन ने नरेशी की सराहना की एक और जीवन की चुनौतियों से निपटने में उनके साहस की तारीफ की। शो में एक क्लिप दिखाई गई जिसमें नरेशी ने ब्रेन ट्यूमर निदान सहित स्वास्थ्य समस्याओं के साथ अपने संघर्ष को बताया। अमिताभ ने नरेशी से कहा कि बहुत कम ही उन्हें 1 करोड़ रुपए का सवाल पढ़ने का मौका मिलता है। इसके बाद उन्होंने नरेशी को समझाया कि उनकी तीनों लाइफ लाइन्स खत्म हो चुकी हैं। 
 
अमिताभ, नरेशी से सवाल पूछते हैं, लीला राव दयाल किसे हराकर विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप में एकल मैच जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं? 
 
इसके ऑप्शन थे- A. लॉटी डॉड, B. ग्लेडिस साउथवेल, C. में सेटन D. किट्टी गॉडफ्री। नरेशी ऑप्शन बी और डी में कंन्फ्यूज थीं और उन्होंने बिना जवाब दिए शो छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने ऑप्शन ए लोटी डोड चुनती हैं जो गलत उत्तर था। 
 
इस सवाल का सही जवाब बी- ग्लेडिस साउथवेल था। नरेशी मीना ने 50 लाख रुपए लेकर शो को अलविदा कह दिया। उन्होंने बताया कि वह ये पैसे अपने लिए प्रोटॉन थेरेपी उपचार में खर्च करेंगी, जिससे खुद को भविष्य में स्वस्थ्य रख सकें।
 
ये भी पढ़ें
डांस कोरियोग्राफ करने के अरशद वारसी को नहीं मिले पूरे पैसे, बोनी कपूर बोले- इतनी ज़्यादा फीस कौन देता...