गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aishwarya rai had rejected film happy new year due to abhisheck bachchan
Last Modified: शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (11:38 IST)

अभिषेक बच्चन की वजह से ऐश्वर्या राय ने ठुकरा दिया था हैप्पी न्यू ईयर का ऑफर! एक्ट्रेस ने बताई थी वजह

aishwarya rai had rejected film happy new year due to abhisheck bachchan - aishwarya rai had rejected film happy new year due to abhisheck bachchan
Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। ऐश्वर्या फिल्मों के मामले में बहुत सिलेक्टिव रही हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मों का ऑफर भी ठुकराया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने पति अभिषेक बच्चन की फिल्म का भी ऑफर ठुकरा दिया था। 
 
ऐश्वर्या राय ने फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में काम करने से मना कर दिया था। इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और सोनू सूद जैसे सितारे नजर आए थे। एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने इस फिल्म ठुकराने की वजह बताई थी। 
 
एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था, हां, मुझे फिल्म ऑफर की गई थी और इसमें काम करती तो यह एक मजेदार ट्रिप जैसा होता। काफी मजा आता। लेकिन मेरे और अभिषेक बच्चन के लिए बहुत अजीब हो जाता है, अगर मैं फिल्म में रहती और मेरी जोड़ी उनके साथ न बनकर किसी और के साथ बनती। इसलिए मैंने फिल्म रिजेक्ट कर दी।
 
ऐश्वर्या के फिल्म रिजेक्ट करने के बाद यह रोल दीपिका पादुकोण को मिला। फिल्म में दीपिका, शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं। फिल्म में दोनों की रोमांटिक बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया था।
ये भी पढ़ें
Poland tourist places: पोलैंड में घूमने लायक कौन-सी अच्छी जगहें हैं?