रविवार, 13 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Justin Bieber Hailey Bieber welcome baby boy couple reveal baby name
Last Modified: शनिवार, 24 अगस्त 2024 (10:48 IST)

जस्टिन बीबर के घर गूंजी किलकारी, पत्नी हैली ने दिया बेटे को जन्म

Justin Bieber Hailey Bieber welcome baby boy couple reveal baby name - Justin Bieber Hailey Bieber welcome baby boy couple reveal baby name
Justin Bieber becomes father: फेमस पॉप स्टार जस्टिन बीबर और हैली बीबर के घर किलकारियां गूंज गई है। कपल ने एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया है। जस्टिन और हैली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है। इसके साथ उन्होंने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है। 
 
जस्टिन बीबर ने अपने बेटे की तस्वीर शेयर की है, उसमें बेबी के पैर दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, हमारे घर में तुम्हारा स्वागत है, बेबी।' कपल ने अपने बेटे का नाम जैक ब्लूज बीबर (Jack Blues Bieber) रखा है। 
 
बता दें कि जस्टिन और हैली बीबर ने साल 2018 में शादी रचाई थी। कपल ने इस साल मई में एक रोमांटिक वीडियो के जरिए घोषणा की थी कि वे अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं। 
 
जस्टिन बीबर और हैली बीबर की मुलाकात 2006 में हुई थी। उस दौरान जस्टिन सेलेना गोमेज़ को डेट कर रहे थे। सेलेना से ब्रेकअप के बाद जस्टिन ने हैली को डेट करना शुरू किया। 2018 में, हैली और जस्टिन ने न्यूयॉर्क में एक सीक्रेट तरीके से शादी कर ली थी। 
ये भी पढ़ें
हज को लेकर अरशद वारसी ने कह दी ऐसी बात, भड़क उठे यूजर्स