• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Alpha second schedule Shooting will start in Kashmir Sharvari Wagh said it is going to be very exciting
Last Modified: शनिवार, 24 अगस्त 2024 (12:47 IST)

कश्मीर में शुरू होगी अल्फा के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग, शरवरी वाघ बोलीं- बहुत रोमांचक होने वाला है

Alpha second schedule Shooting will start in Kashmir Sharvari Wagh said it is going to be very exciting - Alpha second schedule Shooting will start in Kashmir Sharvari Wagh said it is going to be very exciting
Film Alpha: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री शरवरी वाघ के लिए यह साल सिनेमाघरों में बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने मुंज्या के साथ 100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर दी है और उनका डांस नंबर 'तारस' साल के सबसे बड़े म्यूजिकल हिट्स में से एक बन गया है। इसके अलावा, उन्होंने 'महाराज' के साथ एक वैश्विक स्ट्रीमिंग हिट दी है और 'वेदा' में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए व्यापक सराहना हासिल की है। 
 
शरवरी को वाईआरएफ जासूसी ब्रह्मांड फिल्म, विशाल एक्शन एंटरटेनर 'अल्फा' में भी भूमिका मिली है, जिसमें वह सुपरस्टार आलिया भट्ट के साथ अभिनय करती नजर आएंगी। 
 
खबरें हैं कि अल्फा की टीम के सदस्य दूसरे शेड्यूल के लिए कश्मीर रवाना हो गए हैं और फिल्म की शूटिंग 26 अगस्त से खूबसूरत वादियों में शुरू होगी। 
 
इस बारे में पूछे जाने पर शरवरी ने कहा, मैं अल्फा के सेट पर वापस आने का इंतजार नहीं कर सकती और मैं कश्मीर में शूटिंग करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मुझे खुशी है कि शेड्यूल बहुत रोमांचक होने वाला है। अल्फा की टीम कुछ समय बाद फिर से मिल रही है, इसलिए हम कश्मीर शेड्यूल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 
 
शरवरी कहती हैं, जब मैं किसी फिल्म के सेट पर होती हूं, तो मैं कैंडी की दुकान में एक बच्चे की तरह उत्साहित होती हूं, और अल्फा के सेट पर, मैं ऊर्जा से भरी होती हूं, सब कुछ सीखने और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं। मेरे करियर की शुरुआत में ऐसे अवसर मिलना वास्तव में एक आशीर्वाद है। इसमें हमारे फिल्म उद्योग के मेगास्टार शामिल होने पर खुशी है।
 
बता दें कि फिल्म 'अल्फा' में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ स्पाई एजेंट का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में बॉबी देओल और अनिल कपूर भी नजर आने वाले हैं। यह YRF की पहली फीमेल स्पाई फिल्म है। 
 
ये भी पढ़ें
बरसात के मौसम में सिलीगुड़ी की ये जगहें लगती हैं स्वर्ग से भी सुन्दर