गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shilpa shetty listens to gurdas maan songs during workout
Last Updated : रविवार, 25 अगस्त 2024 (12:51 IST)

वर्कआउट के दौरान इस सिंगर के गाने सुनती हैं शिल्पा शेट्टी

shilpa shetty listens to gurdas maan songs during workout - shilpa shetty listens to gurdas maan songs during workout
shilpa shetty: शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं। बीते दिनों एक रियलिटी शो में शिल्पा ने बताया कि वह वर्कआउट के वक्त किस सिंगर के गाने सुनती हैं। 
 
शो में शिल्पा शेट्टी ने खुलासा किया था कि वह वर्कआउट के दौरान वह गुरदास मान के गाने सुनती हैं। उन्होंने कहा था, मेरी शादी एक पंजाबी परिवार में हुई है और मैं खुद आधी पंजाबी बन गई हूं। मैं पहले भी गुरदास जी की प्रशंसक रही हूं, लेकिन उनके गीतों के अर्थों की गहराई मुझे मेरे पति ने समझाई।
 
शिल्पा ने गुरदास मान को बताया कि मेरे पति आपके बहुत बड़े प्रशंसक हैं। हम जिम में भी आपके गाने सुनते हैं, और उन्हें सुनकर हम ऊर्जा से भर जाते हैं। आपके गानों में कुछ खास है। लेकिन मेरा पसंदीदा गाना 'की बनू दुनिया दा' है और एक दिन वह गाना सुनते-सुनते मेरी आंखों से आंसू आ गए। 
 
शिल्पा ने गुरदास मान की तारीफ करते हुए कहा था कि आपका फैन बेस इतना व्यापक है कि गैर-पंजाबी भी रो पड़ते हैं। मुझे हमेशा से पता था कि आपके गाने बेहतरीन हैं, लेकिन फिर मुझे पता चला कि आप अपने गाने खुद लिखते हैं, जो बहुत अद्भुत है। हर गाने में एक संदेश है। मुझे वह पहलू सचमुच अद्भुत लगता है।
ये भी पढ़ें
राजीव कपूर : असफलताओं ने तोड़ दिया तो खुद को शराब में डुबो लिया