गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin siddiqui horror thriller adbhut first film to release on tv
Last Updated : रविवार, 25 अगस्त 2024 (16:36 IST)

सुपर नेचरल थ्रिलर 'अद्भुत' की रिलीज के साथ इतिहास रचने जा रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बोले- एक साथ लाखों लोगों तक पहुंच रही

nawazuddin siddiqui horror thriller adbhut first film to release on tv - nawazuddin siddiqui horror thriller adbhut first film to release on tv
Film Adbhut: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही सुपर नेचरल थ्रिलर फिल्म 'अद्भुत' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वहीं यह फिल्म एक नया इतिहास भी रचने जा रही है। यह एक डायरेक्ट-टू-टीवी रिलीज़ है, जो बॉलीवुड में एक नए युग की शुरुआत करेगी।
 
पहली डायरेक्ट-टू-टीवी फिल्म 'अद्भुत' 15 सितंबर, 2024 को रात 8 बजे सोनी मैक्स पर रिलीज़ होगी। अद्भुत का निर्देशन साबिर खान द्वारा किया गया है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, डायना पेंटी, श्रेया धनवंतरी और रोहन मेहरा जैसे नामचीन कलाकार अभिनय कर रहे हैं।
 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म अद्भुत में एक जासूस के किरदार में नजर आएंगे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, अद्भुत एक ऐसी फिल्म है, जो अपनी कहानी और इसे साझा करने के तरीके दोनों से परे है। यह देखना वास्तव में रोमांचक है कि कोई फिल्म टेलीविज़न पर रिलीज़ के माध्यम से एक साथ लाखों लोगों तक पहुंच रही है। 
 
उन्होंने कहा, सुपर नेचरल स्टाइल मुझे हमेशा से ही आकर्षित करता रहा है और मेरा मानना है कि दर्शकों को भी यह फिल्म रोमांच से भर देगी। इस डायरेक्ट-टू-टीवी रिलीज़ के साथ, हम एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं, और मुझे गर्व है कि मैं भी इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा हूं।
 
साबिर खान ने कहा, भारत में टेलीविजन, लंबे समय से एक सशक्त माध्यम रहा है, जिससे हर दिन लाखों घर जुड़ते हैं। ‘अद्भुत’ के साथ, हम टेलीविज़न पर सिर्फ एक फिल्म ही रिलीज़ नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम एक साथ, एक ही समय पर करोड़ों घरों में अपनी पहुँच भी स्थापित कर रहे हैं। इस नए कदम के रूप में हम एक नया इतिहास रच रहे हैं, जो बताता है कि दर्शक हमारे लिए हमेशा ही पहले स्थान पर हैं।
 
ये भी पढ़ें
मर्दों से ज्यादा भूतों से सुरक्षित हैं भारत में महिलाएं, कोलकाता रेप-मर्डर केस पर फूटा ट्विंकल खन्ना का गुस्सा