शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut revealed why she did not attend anant ambani wedding
Last Modified: रविवार, 25 अगस्त 2024 (14:57 IST)

अनंत अंबानी ने फोन करके कंगना रनौट को दिया था शादी का न्यौता, इस वजह से शामिल नहीं हुई एक्ट्रेस

Why Kangana Ranaut did not go to Anant Ambani's wedding
Kangana Ranaut :बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं। इतना ही नहीं वह अन्य बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधने में भी पीछे नहीं रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया है कि वह अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की रॉयल वेडिंग में क्यों शामिल नहीं हुई थीं। 
 
अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन में लगभग पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ने शिरकत की थी। हालांकि कुछ स्टार्स नजर नहीं आए थे। इनमें से एक नाम कंगना रनौट का भी था। वहीं अब सिद्धार्थ कनन संग बातचीत के दौरान कंगना ने इस शाही शादी में शामिल नहीं होने की वजह बताई है। 
 
कंगना रनौट से अनंत अंबानी की शादी में उनकी गैरमौजूदगी के बारे में पूछा गया कि क्या उन्हें इस इवेंट में इन्वाइट नहीं किया गया था? इस पर एक्ट्रेस कहा, मुझे अनंत अंबानी का फोन आया था। वह बहुत प्यारा लड़का है। मुझे कहता है आप मेरी शादी पर जरूर आना। 
 
एक्ट्रेस ने आगे बताया, मैंने कहा, देखो मेरे खुद के घर पर एक शादी है। वो एक शुभ तारीख थी, तो मेरे छोटे भाई की भी शादी थी। लेकिन खैर, वैसे भी मैं अवॉइड करती हूं ऐसी फिल्मी शादियों में जाना। लेकिन फिर भी, मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं।
 
कंगना रनौट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह सांसद बनने के बाद पहली बार फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
शरवरी की हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या ने दी ओटीटी पर दस्तक, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले मजा