पानीपत में ऐसा होगा कृति सेनन का किरदार, सीख रही हैं मराठी
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन पिछली बार फिल्म 'लुका छुपी' में नजर आई थी। कृति इस समय अपनी अगली फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग की तैयारी कर रही हैं।
इस पीरियड ड्रामा फिल्म में कृति का रोल उनके अब तक के किरदारों से बिल्कुल अलग है। इस फिल्म में पहली बार वह मराठी किरदार में नजर आएंगी। कृति को एक पुराने जमाने के मराठी किरदार को निभाना दिलचस्प लगा।
कृति ने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी मराठी बोलनी नहीं आती है, हालांकि अब उन्होंने फिल्म में मराठी बोलने के लिए एक ट्यूटर की मदद लेनी शुरू कर दी है। वह सीन की शूटिंग के दौरान भी ट्यूटर को अपने साथ रखती हैं जिससे जान सकें कि मराठी शब्दों का ठीक तरह से कैसे उच्चारण करना है।
कृति ने फिल्म में अपने सीन के बारे में भी बात करते हुए बताया कि फिल्म में उनका तलवारबाजी वाला सीन भी है। इससे पहले उन्होंने कभी भी तलवारबाजी नहीं की थी। इस सीन की शूटिंग के लिए कृति काफी उत्साहित थीं। उनका कहना है कि 'नौवारी' साड़ी पहनकर यह सीन करना काफी कठिन था।
पानीपत का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर कर रहे हैं। इस फिल्म में अर्जुन कपूर और संजय दत्त भी दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म इस साल 6 दिसंबर को रिलीज की जाएगी।