सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt excited to work with salman khan in inshallah
Written By

इंशाअल्लाह में सलमान खान के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं आलिया भट्ट

इंशाअल्लाह में सलमान खान के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं आलिया भट्ट - alia bhatt excited to work with salman khan in inshallah
बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली, सलमान खान और आलिया भट्ट को लेकर फिल्म ‘इंशाअल्‍लाह’ बनाने जा रहे हैं। जब से इस फिल्म की घोषणा की हुई है तब से फैंस काफी एक्‍साइटेड है। क्योंकि पहली बार सलमान और आलिया एकसाथ किसी फिल्‍म में नजर आने वाले हैं।
 
हाल ही में आलिया भट्ट ने सलमान खान के साथ अपनी 'असामान्य पेयरिंग' पर बात की है। उन्होंने कहा कि इस कास्टिंग के पीछे एक कारण है। उन्‍हें भी नहीं लगता था कि यह कॉम्बिनेशन पॉसिबल है।
 
आलिया ने बताया भंसाली के पास विजन है। लोग बहुत जल्‍दी जज करने लगते हैं। इस कास्‍टिंग के पीछे एक वजह है। मैं सलमान के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हूं। यह एक दिलचस्‍प सफर होगा और सलमान सच में बहुत दयालु हैं। दोनों की साथ में मैजिकल जोड़ी है और मैं इसका हिस्‍सा बनकर धन्‍य हूं। 
 
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'कलंक' के प्रमोशन में व्‍यस्‍त हैं। अभिषेक वर्मन निर्देशित इस फिल्‍म में वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्‍हा, आदित्‍य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्‍त जैसे स्‍टार्स भी नजर आएंगे। फिल्‍म 17 अप्रैल को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड में मुझे काफी प्यार मिला: सनी लियोनी