सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. john abraham will work in satyamev jayate sequel
Written By

अपनी इस हिट फिल्म के सीक्वल में नजर आएंगे जॉन अब्राहम!

अपनी इस हिट फिल्म के सीक्वल में नजर आएंगे जॉन अब्राहम! - john abraham will work in satyamev jayate sequel
जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते पिछले साल रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। अब चर्चा है कि इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है और जल्द ही मेकर्स फिल्म को लेकर घोषणा करने वाले हैं।


फिल्म सत्यमेव जयते का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया था। बताया जा रहा है कि मिलाप जावेरी ने इस फिल्म के सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम करना भी शुरू कर दिया है। फिल्म की शूटिंग इसी साल जुलाई या फिर अगस्त में शुरू हो जाएगी। फिल्म को अगले साल रिलीज किया जा सकता है।
 
खबरों के अनुसार जॉन अब्राहम फिल्म के सीक्वल को लेकर काफी उत्साहित हैं। इन दिनों मिलाप जावेरी अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं लेकिन वे धीरे-धीरे सीक्वल की स्क्रिप्ट को लेकर भी काम कर रहे हैं। सत्यमेव जयते-2 का स्क्रीनप्ले लगभग तैयार हो चुका है। फिल्म मरजावां के रिलीज के बाद मिलाप इसके प्री प्रोडक्शन पर काम करेंगे।
 
जॉन अब्राहम की हालिया रिलीज फिल्म रोमिया अकबर वॉलटर दर्शकों को पसंद आ रही है। इसमें जॉन ने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया है।  फिल्म में जॉन के अलावा मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ और सिकंदर खेर ने अहम रोल प्ले किया है।
ये भी पढ़ें
सारा अली खान ने दिशा पाटनी के हाथ से छीना बड़ा ब्रांड, विराट कोहली संग आएंगी नजर