बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan said he is not for nudity and kissing scene in movies
Written By

इस वजह से सलमान खान की फिल्मों में नहीं होते किसिंग और बोल्ड सीन

Salman Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। उनकी फिल्मों में रोमांस तो होता है लेकिन किसिंग सीन नहीं। सफलता के लिए सलमान ने कभी फिल्मी पर्दे पर नग्नता या किसिंग सीन का सहारा नहीं लिया और इसलिए शायद वे सभी उम्र के लोगों के चहेते स्टार है।


सलमान खान ने कहा कि अभी भी जब स्क्रीन पर किसिंग सीन आता है, तो हम सभी को अजीब महसूस होता है। आप जिस भी तरीके से चाहे इसे देख सकते हैं लेकिन मैं हमेशा अपना ध्यान क्लीन सिनेमा की तरफ रखूंगा। 
 
सलमान ने कहा मैं चाहता हूं कि हमारे बैनर में ऐसी फिल्में हों, जिसमें नॉटीनेस, एक्शन, रोमांस हो और फिल्म सभी साथ बैठ कर देख सकें। मैं इसी चीज को बनाए रखना चाहता हूं। अगर उनकीफिल्मों में 'ए' सर्टिफिकेट मिलता है तो किसिंग और न्यूडी के लिए नहीं बल्कि एक्शन दृश्यों के कारण होता होगा। मैं फिल्मों में किसिंग और न्यूडिटी के लिए बिल्कुल भी नहीं बना हूं। 
 
हाल ही में सलमान खान ने फिल्म भारत की शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, जैकी श्राफ, तब्बू और सुनील ग्रोवर भी अहम रोल में हैं। सलमान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में बिजी है।
ये भी पढ़ें
अपनी इस हिट फिल्म के सीक्वल में नजर आएंगे जॉन अब्राहम!