रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aamir khan launch their new tv show toofan aalaya
Written By

छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे आमिर खान, इस शो में आएंगे नजर

Aamir Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की असफलता के बाद एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। खबरों के अनुसार आमिर 'तुफान आलय' नाम के टीवी शो के जरिए वापसी कर रहे हैं। 
 
इस शो आमिर के साथ उनकी पत्नी किरण राव भी नजर आएंगी। ये दोनों मिलकर इस शो को होस्ट करते दिखाई देंगे। खबरों के मुताबिक ये शो ‘पानी फांउडेशन’ की मुहिम से आधारित होगा। इस शो के जरिए आमिर खान बताएंगे कि कैसे महाराष्ट्र के कुछ इलाके साफ पानी के लिए तरस रहे है। साथ ही उन्हें कैसे साफ पानी मुहैया हो सकती है इस विषय पर चर्चा करते दिखाई देंगे। 
 
मिस्टर परफेक्शनिस्ट नाम से मशहूर आमिर खान को अपनी समाजसेवी छवि के लिए काफी जाना जाता है। आमिर खान पिछले कई सालों से पानी फाउंडेशन की मुहिम से जुड़े हुए है। इस मुहिम से जुड़ते हुए उन्होंने महाराष्ट्र के कई इलाकों का सर्वे किया है। 
 
आमिर ने उन लोगों को पानी कैसे मिले इसके लिए भी कोशिश की है। आमिर खान का ये नया शो ‘तूफान आलय’ इन सभी कहानियों को दिखाएगा। आमिर खान ने ‘तूफान आलय’ टीवी शो की एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर इस शो के बारे में जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में होंगे हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ, जानिए करण जौहर ने क्या कहा?