फिल्म किक, सुल्तान और सरबजीत में इंटेंस रोल करने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा इस फिल्म में एक अलग ही किरदार में नजर आने वाले हैं। काफी गंभीर किरदार निभाने के बाद रणदीप अब लव गुरु बन गए हैं। फिल्म 'लव आज कल 2' में वह कार्तिक आर्यन को प्यार के गुर सिखाते हुए दिखाई देंगे। रणदीप का किरदार कुछ-कुछ फिल्म के पहले भाग के ऋषि कपूर जैसा है।

रणदीप जल्द ही फिल्म के अगले शेड्यूल के लिए उदयपुर रवाना होने वाले हैं। जहां पर उनका एक हफ्ते का शूट चलेगा और उसके बाद रणदीप राजस्थान के रथंबोर जाएंगे जहा वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी करेंगे। बता दे कि रणदीप को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का काफी शौक हैं जिसके जरिए जो राशि जमा होती हैं उसे इकट्ठा कर, अच्छे सामाजिक कार्य हो सके।