गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rajkumar rao will work in karan johars film
Written By

राजकुमार राव के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, करण जौहर की फिल्म में आएंगे नजर!

राजकुमार राव के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, करण जौहर की फिल्म में आएंगे नजर! - rajkumar rao will work in karan johars film
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों हर तरफ छाए हुए है। उनकी फिल्में इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। यही वजह है कि उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का दिल जीतने वाले राजकुमार को लेकर लेकर खबर आ रही है कि वो जल्द ही धर्मा प्रोड्क्शन्स की फिल्म में भी नजर आ सकते हैं।


रिपोर्ट के अनुसार करण जौहर ने अपने अगले प्रोजेक्ट की फिल्म के लिए राजकुमार को फाइनल भी कर लिया है। खबरों के अनुसार यह एक मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म होगी। फिलहाल बाकी की कास्‍ट या फिल्‍म किस तरह की होगी, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 
 
राजकुमार के पास इस समय मेंटल है क्‍या, मेड इन चाइना, इमली, तुर्रम खान और रूह-अफजा जैसी फिल्‍में हैं जिसमें वह अहम किरदारों नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
पानीपत में ऐसा होगा कृति सेनन का किरदार, सीख रही हैं मराठी